Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Lava ने लॉन्च किए दो नए 4G स्मार्टफोन, कीमत 6,899 और 8,699 रुपए

Lava ने लॉन्च किए दो नए 4G स्मार्टफोन, कीमत 6,899 और 8,699 रुपए

Indian mobile phone company Lava launches two new 4G smartphones Lava X17 and Lava50. the prices of both the phones are 6,899 and 8,699 rupees respectively.

Surbhi Jain
Published : July 20, 2016 14:38 IST
Lava ने लॉन्च किए दो नए 4G स्मार्टफोन, बड़ी स्‍क्रीन और शानदार कैमरे से हैं लैस
Lava ने लॉन्च किए दो नए 4G स्मार्टफोन, बड़ी स्‍क्रीन और शानदार कैमरे से हैं लैस

नई दिल्ली। भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी लावा (Lava) ने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए है। कंपनी ने लावा एक्स17 स्मार्टफोन की कीमत 6,899 रुपए और एक्स50 की 8,699 रुपए रखी है। लावा एक्स17 को शैंपेन गोल्ड और ब्लैक स्टील कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। वहीं, लावा एक्स50 ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। दोनों 4जी स्मार्टफोन वॉयस ओवर एलटीई फीचर के साथ आएंगे।

तस्वीरों में देखिए 15,000 रुपए से कम कीमत के स्मार्टफोन

smartphones under 15k new

LeEco-Le-1s-13IndiaTV Paisa

obi-worldphone-sf1-sj1-5IndiaTV Paisa

lenovo-k4-noteIndiaTV Paisa

redmi-note-3-lead_647_03031IndiaTV Paisa

moto_g_turbo_edition_screenIndiaTV Paisa

लावा एक्स17 स्मार्टफोन के फीचर्स    

  • लावा एक्स17 स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन है।
  • इस डुअल सिम स्मार्टफोन में 1.3GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है।
  • इस फोन में 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोटो खींचने फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • लावा एक्स17 स्मार्टफोन में 2350 एमएएच पावर की बैटरी है।
  • कनेक्टिविटी के लिए लावा एक्स17 स्मार्टफोन में 4जी, 3जी, ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

लावा एक्स50 स्मार्टफोन के फीचर्स

  • लावा एक्स50 स्मार्टफोन में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है।
  • इस डुअल सिम फोन में 1.3GHz का क्वॉड कोर प्रोसेसर और 2जीबी रैम है। इसके दोनो सिम स्लॉट 4जी सिम कार्ड सपोर्ट करेंगे।
  • फोन की इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी बढ़ाया जा सकता है।
  • फोटो खींचने के लिए फ्लैश सहित फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • इसमें 2800 एमएएच पावर की बैटरी दी गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement