नई दिल्ली। भारत की मोबाइल निर्माता कंपनी लावा (Lava) ने अपना नया स्मार्टफोन पी7+ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 5,649 रुपए रखी है। यह फोन इस साल जनवरी में लॉन्च हुए लावा पी7 का अपग्रेडिड वेरिएंट है। पी7+ स्मार्टफोन की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल इसे आधिकारिक वेबासइट पर लिस्ट कर दिया है।
तस्वीरों में देखिए 5 इंच स्क्रीन वाले स्मार्टफोन
HD Screen Mobile
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
Lava ने लॉन्च किया 4G बजट स्मार्टफोन X38, कीमत 7,399 रुपए
लावा पी7+ स्मार्टफोन के फीचर्स
- लावा पी7+ स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। इसमें 2.5 डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है।
- इस 3जी सोपर्ट वाले फोन में एंड्रॉयड 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
- लावा पी7+ स्मार्टफोन में डुअल सिम स्लॉट के साथ डुअल स्टैंडबाय दिया गया है।
- फोन में 1.3Ghz क्वॉड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है।
- हैंडसेट में 8जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- फोटो खींचने के लिए पी7+ स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन के रियर व फ्रंट में एलईडी फ्लैश मॉड्यूल भी दिया गया है। कैमरा एमपी4 फॉरमेट के साथ एचडीआर, फोटो टाइमर और एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें- ये हैं 5 इंच की HD स्क्रीन वाले 5000 रुपए से सस्ते स्मार्टफोन
- कनेक्टिविटी के लिए लावा पी7+ स्मार्टपोन में 3जी, जीपीआरएस/एज, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, जीपीएस, एफएम रेडियो और माइक्रोएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- फोन में 2500 एमएएच पावर की लीथियम-पॉलीमर बैटरी है।
- इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 143.5×71.8×8.9 मिलीमीटर है।