Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Lava ने लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन पी7+, कीमत 5,649 रुपए

Lava ने लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन पी7+, कीमत 5,649 रुपए

Lava ने अपना नया स्मार्टफोन पी7+ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 5,649 रुपए रखी है। यह फोन इस साल जनवरी में लॉन्च हुए लावा पी7 का अपग्रेडिड वेरिएंट है।

Surbhi Jain
Updated on: August 30, 2016 16:15 IST
Lava ने लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन पी7+, कीमत 5,649 रुपए- India TV Paisa
Lava ने लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन पी7+, कीमत 5,649 रुपए

नई दिल्ली। भारत की मोबाइल निर्माता कंपनी लावा (Lava) ने अपना नया स्मार्टफोन पी7+ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 5,649 रुपए रखी है। यह फोन इस साल जनवरी में लॉन्च हुए लावा पी7 का अपग्रेडिड वेरिएंट है। पी7+ स्मार्टफोन की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल इसे आधिकारिक वेबासइट पर लिस्ट कर दिया है।

तस्‍वीरों में देखिए 5 इंच स्‍क्रीन वाले स्‍मार्टफोन

HD Screen Mobile

spiceIndiaTV Paisa

karbonn (1)IndiaTV Paisa

xolo (2)IndiaTV Paisa

intex (3)IndiaTV Paisa

infocusIndiaTV Paisa

Lava ने लॉन्च किया 4G बजट स्मार्टफोन X38, कीमत 7,399 रुपए

लावा पी7+ स्मार्टफोन के फीचर्स

  • लावा पी7+ स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। इसमें 2.5 डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है।
  • इस 3जी सोपर्ट वाले फोन में एंड्रॉयड 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • लावा पी7+ स्मार्टफोन में डुअल सिम स्लॉट के साथ डुअल स्टैंडबाय दिया गया है।
  • फोन में 1.3Ghz क्वॉड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है।
  • हैंडसेट में 8जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोटो खींचने के लिए पी7+ स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन के रियर व फ्रंट में एलईडी फ्लैश मॉड्यूल भी दिया गया है। कैमरा एमपी4 फॉरमेट के साथ एचडीआर, फोटो टाइमर और एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें- ये हैं 5 इंच की HD स्‍क्रीन वाले 5000 रुपए से सस्‍ते स्‍मार्टफोन

  • कनेक्टिविटी के लिए लावा पी7+ स्मार्टपोन में 3जी, जीपीआरएस/एज, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, जीपीएस, एफएम रेडियो और माइक्रोएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • फोन  में 2500 एमएएच पावर की लीथियम-पॉलीमर बैटरी है।
  • इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 143.5×71.8×8.9 मिलीमीटर है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement