नई दिल्ली: भारतीय मोबाइल फोन कंपनी Lava ने बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए अपना नया स्मार्टफोन ए67 लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन को अपनी ऑफीशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। इसकी कीमत 4,549 रुपए रखी गई है। उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द ही आधिकारिक तौर पर भी लॉन्च किया जा सकता है।
क्या है लावा ए67 स्मार्टफोन के फीचर्स
लावा ए67 में 5 इंच का FWVGA डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 800×480 पिक्सल है। इस डुअल सिम फोन में 1.2GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर है साथ ही 512 एमबी रैम है। इसमें एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है। फोटो खींचने के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 2 मेगापिक्लस का कैमरा है। इस फोन के रियर और फ्रंट कैमरा दोनों में एलईडी फ्लैश फीचर है।
तस्वीरों में देखिए सबसे सस्ते स्मार्टफोन
CHEAPEST SMARTPHONES
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
लावा ए67 3जी स्मार्टफोन में 2000एमएएच पावर की बैटरी है। कंपनी दावा करती है कि ये फोन 170 घंटे तक का टॉक टाइम देगा। इस फोन में 4 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए लावा ए67 3जी स्मार्टफोन में जीपीआरएस, वाई-फाई और ब्लूटूथ वी2.1 जैसै फीचर्स हैं। फोन की डायमेंशन 145.5x72x9.2 मिलीमीटर है और वज़न 154 ग्राम है। आप को बता दें कि लावा ने अप्रैल महीने में तीन एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च किए थे।
यह भी पढ़ें- आज भारत में लॉन्च होगा Meizu M3 Note, कीमत 8,200 रुपए से शुरु
यह भी पढ़ें- Lava ने पेश किए दो नए बजट स्मार्टफोन, कीमत 5699 और 6499 रुपए