Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. लावा ने माइक्रोसॉफ्ट और इंटेल के साथ मिलकर पेश किया हीलियम 12 नोटबुक, कीमत 12,999 रुपए

लावा ने माइक्रोसॉफ्ट और इंटेल के साथ मिलकर पेश किया हीलियम 12 नोटबुक, कीमत 12,999 रुपए

भारतीय टेक्‍नोलॉजी कंपनी लावा ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ हीलियम 12 नाम से एक खूबसूरत नोटबुक लॉन्‍च की है। इस नोटबुक की कीमत 12,999 रुपए रखी गई है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: October 11, 2017 20:05 IST
लावा ने माइक्रोसॉफ्ट और इंटेल के साथ मिलकर पेश किया हीलियम 12 नोटबुक, कीमत 12,999 रुपए- India TV Paisa
लावा ने माइक्रोसॉफ्ट और इंटेल के साथ मिलकर पेश किया हीलियम 12 नोटबुक, कीमत 12,999 रुपए

नई दिल्‍ली। भारतीय टेक्‍नोलॉजी कंपनी लावा ने हीलियम 12 नाम से एक खूबसूरत नोटबुक लॉन्‍च की है। कंपनी ने यह नोटबुक टेक्‍नोलॉजी दिग्‍गज माइक्रोसॉफ्ट और इंटेल के साथ मिलकर पेश किया है। इस नोटबुक की कीमत 12,999 रुपए रखी गई है। यह नोटबुक देश की सभी मुख्य ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा। वहीं देश के 14 शहरों में मौजूद मल्टी ब्रांड आउटलेट्स में भी यह नोटबुक बिक्री के लिए उपलब्ध कराई गई है। यह नोटबुक दो रंगों में उपलब्‍ध होगी। ये हैं गोल्ड और सिल्वर कलर।

हीलियम 12 नोटबुक की स्पेसिफिकेशंस पर गौर तकरें तो इसमें 12.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रिजोल्‍यूशन 1366 x 768 पिक्‍सल का है। इस नोटबुक में 1.88GHz का क्वाड-कोर इंटेल एटम प्रोसेसर दिया गया है। इस नोटबुक में 2 जीबी की रैम दी गई है। वहीं इसकी इनबिल्‍ट स्‍टोरेज 32 जीबी की है। यूजर के पास मौजूदा स्‍टोरेज को SD कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाने का विकल्‍प भी दिया गया है। यह इसके साथ ही इसमें 10000mAh की बैटरी है जिसके लिए कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी पूरे दिन बैकअप दे सकती है।

जैसे कि बताया गया है कि यह नोटबुक माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी में तैयार की गई है। इसीलिए यह नोटबुक विंडो 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। लावा का यह हीलियम 12 ओरिजनल प्री-लोडेड माइक्रोसॉफ्ट विंडो 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है, जिससे यूजर्स को लेटेस्ट विंडो एप्स एक्सेस करने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, यूजर के डेटा सेफ्टी के लिए यह डिवाइस आजीवन फ्री माइक्रोसॉफ्ट एंटी वायरस सुविधा के साथ आता है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो USB पोर्ट, एक 3.5 मिमी हैडफोन जैक, ब्लूटूथ 4.0 आदि हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement