Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. लावा ने लॉन्‍च किया नया फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन जेड92, कीमत है इसकी 9999 रुपए

लावा ने लॉन्‍च किया नया फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन जेड92, कीमत है इसकी 9999 रुपए

कंपनी ने दावा किया कि जेड92 में एआई गेमिंग मोड यूजर को बिना किसी व्यवधान के गेम खेलने की सुविधा देता है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : January 29, 2019 19:40 IST
LAVA Z92
Photo:LAVA Z92

LAVA Z92

नई दिल्ली। लावा इंटरनेशनल ने मंगलवार को अपने नए प्रमुख स्मार्टफोन जेड92 को लॉन्‍च किया। आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस (एआईए) गेमिंग मोड से लैस स्मार्टफोन की भारत में कीमत 9,999 रुपए है। स्मार्टफोन में 6.22 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले है और यह फोन तीन जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज की क्षमता से लैस है, जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कंपनी ने दावा किया कि जेड92 में एआई गेमिंग मोड यूजर को बिना किसी व्यवधान के गेम खेलने की सुविधा देता है। स्मार्टफोन में एआई स्टूडियो मोड यूजर को छह विभिन्न कैमरा मोड में तस्वीरें लेने की सुविधा देता है।

लावा इंटरनेशनल के प्रोडक्ट हेड (स्‍मार्टफोन) जसनीत सिंह ने कहा कि उच्च क्षमता वाले प्रदर्शन, टिकाऊपन और बड़ी स्क्रीन के साथ शानदार लुक की तलाश करने वाले उपभोक्ताओं की मांग को ध्यान में रखते हुए हम 2019 की अपनी पहली पेशकश जेड92 को पेश करते हुए उत्साहित हैं।

स्क्रैच रोधी कॉर्निग जीजी3 कवर ग्लास से लैस लावा जेड92 में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और आठ मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। स्मार्टफोन में 3260 एमएएच क्षमता की बैटरी है और यह फोन 2.0 गीगाहर्ट्ज ओक्टाकोर मीडियाटेक प्रोसेसर हेलियो पी22 पर काम करता है।

कंपनी ने कहा कि ओशियन ब्लू-ब्लैक ग्रेडिएंट फिनिश कलर में उपलब्ध लावा जेड92 की खरीदारी पर जियो यूजर्स को कैशबैक और डाटा ऑफर्स भी मिल रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement