Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Lava ने लॉन्‍च किया Z60 बजट स्‍मार्टफोन, कीमत 6,500 रुपए से है कम

Lava ने लॉन्‍च किया Z60 बजट स्‍मार्टफोन, कीमत 6,500 रुपए से है कम

देसी मोबाइन निर्माता कंपनी Lava ने नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च Lava Z60 लॉन्‍च कर दिया है। इसकी कीमत 6,499 रुपए है।

Manish Mishra
Published : September 28, 2017 12:23 IST
Lava ने लॉन्‍च किया Z60 बजट स्‍मार्टफोन, कीमत 6,500 रुपए से है कम
Lava ने लॉन्‍च किया Z60 बजट स्‍मार्टफोन, कीमत 6,500 रुपए से है कम

नई दिल्‍ली। देसी मोबाइन निर्माता कंपनी Lava ने नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च Lava Z60 लॉन्‍च कर दिया है। इसकी कीमत 6,499 रुपए है। Lava Z60 में 5 इंच एफडब्ल्यूवीजीए (480×854 पिक्सेल) डिसप्‍ले दिया गया है। स्क्रीन की डेन्सिटी 196 ppi है। डिसप्‍ले के ऊपर 2.5D कर्व्ड ग्लास भी दिया गया है। Lava Z60 में 1.1GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर है। इस स्मार्टफोन में 1GB DDR3 रैम है। फोन की इनबिल्‍ट स्‍टोरेज 16GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : भारतीय बाजार में उतरी नई मोबाइल कंपनी 10.or, कम कीमत में लॉन्‍च किया जबर्दस्‍त स्‍मार्टफोन

Lava Z60 का कैमरा

Lava Z60 में एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/2.0 के साथ 5MP का रियर कैमरा है। कैमरे में ब्यूटी और बोकेह, फन कैम जैसे मोड हैं। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्लैश के साथ 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा दी गई है और वीडियो को बेहतर बनाने के लिए वीडियो ब्यूटी और टाइम लैप्स वीडियो जैसे मोड हैं।

Lava Z60 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Lava Z60 में ऑपरेटिंग सिस्‍टम के तौर पर एंड्रॉयड 7.0 नूगा दिया गया है और अभी फोन को एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट मिलने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। Lava Z60 में 2500 mAh की बैटरी है। बैटरी से 264 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 10 घंटे व 40 मिनट का टॉक टाइम मिलने का दावा किया गया है। फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है।

यह भी पढ़ें : अगर आपको भी है चाइनीज स्‍मार्टफोन से परहेज, तो ये हैं 5 शानदार विकल्‍प

Lava Z60 में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE के अलावा, 3G, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, ए-जीपीएस, जीपीआरएस/एज, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी जैसे फीचर दिए गए हैं। फोन में एंबिएंट लाइट सेंसर, जी-सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement