Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Lava ने लॉन्च किया A82 स्मार्टफोन, कीमत 4,549 रुपए

Lava ने लॉन्च किया A82 स्मार्टफोन, कीमत 4,549 रुपए

Indian mobile phone company Lava launches a new smartphone A82. It is priced for 4,549 rupees

Surbhi Jain
Published on: June 03, 2016 11:15 IST
Lava ने लॉन्च किया A82 स्मार्टफोन, कीमत 4,549 रुपए- India TV Paisa
Lava ने लॉन्च किया A82 स्मार्टफोन, कीमत 4,549 रुपए

नई दिल्ली। भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी लावा ने अपनी A सीरीज का एक नया स्मार्टफोन लावा A82 लॉन्च कर दिया है। इस फोन को एक्सक्लूसिवली टाटा ग्रुप की ई-कॉमर्स वेबासइट tatacliq.com से 4,549 रुपए में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने फोन लॉन्च की जानकारी ट्वीट के जरिए दी है।

लावा A82 के फीचर्स

लावा A82 स्मार्टफोन में 5 इंच का FWVGA डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 854 x 480 पिक्सल है। फोन में 1.2 GHz क्वॉड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर है साथ ही 1 जीबी रैम है। इसमें 8 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटो खींचने के लिए फोन में एलईडी फ्लैश सहित 5 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा है।

तस्वीरों में देखिए बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन

Big Screen Phone

coolpadIndiaTV Paisa

xiaomiIndiaTV Paisa

asus (1)IndiaTV Paisa

intexIndiaTV Paisa

yuIndiaTV Paisa

कनेक्टिविटी के लिए लावा A82 स्मार्टफोन में जीपीआरएस/ एज, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स हैं। इस फोन में एंड्रयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है। कंपनी का कहना है कि लावा के इस फोन में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो का अपडेट भी मिलेगा। इस डुअल सिम फोन के डायमेंशन 144×72.7x9mm है।

लावा A82 स्मार्टफोन में 2000 एमएएच पावर की बैटरी है। कंपनी 20 घंटे तक के टॉक टाइम का दावा करती है। यह फोन ब्लू, गोल्ड और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा।

Lava ivoryS 4G टैबलेट

कंपनी ने पिछले हफ्ते Lava 4जी टैबलेट लॉन्च किया था। इसका नाम ivoryS 4G टैबलेट है। यह टैबलेअ 8,799 रुपये में देशभर के रिटेल स्टोर, मल्टी-ब्रांड स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा।

Lava का नया 4जी टैबलेट आइवरीएस 7 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले के साथ आता है। यह एक डुअल सिम 4जी टैबलेट है। यह टैबलेट 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर कॉर्टेक्स ए53 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 1 जीबी की रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement