Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Lava ने लॉन्च किया 4G बजट स्मार्टफोन X38, कीमत 7,399 रुपए

Lava ने लॉन्च किया 4G बजट स्मार्टफोन X38, कीमत 7,399 रुपए

Indian mobile phone company Lava launches a new 4G budget smartphone, X38. The price of the smartphone is 7399rs. The phone has been listed on official site

Surbhi Jain
Updated : August 05, 2016 12:42 IST
Lava ने भारतीय बाजार में लॉन्च किया 4G बजट स्मार्टफोन X38, कीमत 7,399 रुपए
Lava ने भारतीय बाजार में लॉन्च किया 4G बजट स्मार्टफोन X38, कीमत 7,399 रुपए

नई दिल्ली। भारत की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Lava ने नया 4G बजट स्मार्टफोन X38 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 7,399 रुपए रखी है। यह फोन ब्लू और ग्रे कलर वेरिएंट में मिलेगा। इस स्मार्टफोन को लावा की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- ये हैं 5 इंच की HD स्‍क्रीन वाले 5000 रुपए से सस्‍ते स्‍मार्टफोन

तस्वीरों में देखिए 10,000 रुपए से कम कीमत के स्मार्टफोन

Smartphone Under 10000

infocus (2)IndiaTV Paisa

yu-yurekaIndiaTV Paisa

gionee (1)IndiaTV Paisa

coolpad-note-3 (1)IndiaTV Paisa

samsung (4)IndiaTV Paisa

Lava X38 स्मार्टफोन के फीचर्स

  • लावा X38 स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है। स्क्रन की डेनसिटी 293 पीपीआई है।
  • इस डुअल सिम फोन में 1GHz का क्वाड कोर प्रोसेसर और 1 जीबी है।
  • फोन में 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
  • फोटो खींचने के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साछ 8 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- भारतीय बाजार में मौजूद 5000 रुपए से कम कीमत के बेहतरीन फीचर्स वाले 4जी स्मार्टफोन

  • इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • फोन में 4000 एमएएच पावर की बैटरी दी गई है। कंपनी दावाल करती है कि 2जी नेटवर्क पर 25 घंटे 21 मिनट तक का टॉक टाइम और 3जी नेटवर्क पर 21 घंटे 52 मिनट का टॉक टाइम देगी। साथ ही 351 घंटे 27 मिनट तक के स्टैंबाय टाइम देगी।
  • कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, जीपीआरएस/एज, माइक्रो यूएसबी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail