Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. LAVA ने लॉन्‍च किया वोल्‍ट तकनीक पर आधारित फोन X50+, कीमत 9199 रुपए

LAVA ने लॉन्‍च किया वोल्‍ट तकनीक पर आधारित फोन X50+, कीमत 9199 रुपए

भारतीय स्‍मार्टफोन कंपनी LAVA ने 10000 रुपए से कम की रेंज में एक और फोन लॉन्‍च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने एक्स50+ के नाम से बाजार में उतारा है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: December 01, 2016 12:57 IST
LAVA ने लॉन्‍च किया VOLTE तकनीक पर आधारित फोन X50+, कीमत 9199 रुपए- India TV Paisa
LAVA ने लॉन्‍च किया VOLTE तकनीक पर आधारित फोन X50+, कीमत 9199 रुपए

नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LAVA ने 10000 रुपए से कम की रेंज में एक और फोन लॉन्‍च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने एक्स50+ के नाम से बाजार में उतारा है। इस फोन की कीमत 9199 रुपए रखी गई है।

LAVA ने इस फोन को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्‍ट कर दिया है, लेकिन यह फोन बिक्री के लिए कब से उपलब्‍ध होगा। इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

तस्वीरों में देखिए सैमसंग के 5000 रुपए से सस्ते स्मार्टफोन

samsung smartphones under 5k

samsung-galaxy-core-prime-8IndiaTV Paisa

galaxys3miniIndiaTV Paisa

samsunggalaxyon7IndiaTV Paisa

samsunggalaxyj3IndiaTV Paisa

samsung-galaxy-grand-neo-IndiaTV Paisa

इस फोन की खासियतों की बात करें तो यह फोन वीओएलटीई तकनीक से लैस है, यानि कि आप इस फोन पर रिलायंस जियो की सर्विस का फायदा उठा सकते हैं।

ये हैं LAVA एक्स50+ के स्पेसिफिकेशन

  • LAVA एक्स50+ में 5.5-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है।
  • इसमें 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है।
  • फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 32जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
  • इस स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्सल का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • इस में पावर बैकअप के लिए 2,800 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है।
  • यह LAVA स्मार्टफोन 12 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करने में सक्षम है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement