नई दिल्ली। Lava ने कम बजट वाले सस्ते मोबाइल फोन के बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए 3 नए स्मार्टफोन बाजार में उतार दिए है। इसमें पहला है Lava ए79। एंड्रायड लॉलीपॉप पर चलने वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 5699 रुपए रखी गई है। इसके अलावा कंपनी ने ए48 फोन लॉन्च किया है। लेकिन इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। इसके अलावा लावा ए59 स्मार्टफोन 4,199 रुपए में मिलेगा। हालांकि ए48 और ए59 फोन कब से बाजार में उपलब्ध होंगे। इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
जानिए क्या है ए59 की खासियतें
Lava ए59 में 4.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस हैंडसेट में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 512 एमबी का रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। प्राइमरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा वीजीए सेंसर के साथ आता है। दोनों ही कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश भी दिए गए हैं। इसे पावर देने का काम करेगी 1750 एमएएच की बैटरी। यह ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
तस्वीरों देखिए फिंगरप्रिंट सेंसर वाले स्मार्टफोन
Fingerprint Scanner
Fingerprint Scanner
Fingerprint Scanner
Fingerprint Scanner
Fingerprint Scanner
Fingerprint Scanner
जानिए कैसा है ए48
Lava ए48 एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है। इस स्मार्टफोन में 4 इंच का डब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है। लावा ए48 में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ 512 एमबी का रैम दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। रियर कैमरा का सेंसर 2 मेगापिक्सल का है और फ्रंट पैनल पर एक वीजीए सेंसर है। लावा ए48 का डाइमेंशन 125.8 X 64 X 9.9 मिलीमीटर है और वज़न 116.4 ग्राम। इस हैंडसेट को पावर देने के लिए मौजूद है 1400 एमएएच की बैटरी।
5.5 इंच स्क्रीन से लैस है ए79
Lava ए79 में 5.5 इंच का डिस्प्ले है। इस डुअल सिम फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। लावा का यह लेटेस्ट मोबाइल एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। लावा ए79 की कीमत 5,699 रुपये है।