नई दिल्ली। भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Lava ने कम कीमत में एक और शानदार 4G VoLte स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का नाम Lava X28+ है। कई आधुनिक फीचर्स से लैस होने के बावजूद इसकी कीमत 7001 रुपए तय की गई है।
जैसा कि बताया गया है कि एंडरॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित यह फोन वॉइस ओवर एलटीई(VoLte) सपोर्ट करता है। ऐसे में इस फोन के साथ रिलायंस जियो का नेटवर्क चलाने में कोई परेशानी नहीं होती।
यह भी पढ़ें :HTC ने भारतीय बाजार में उतारे U Ultra और U Play स्मार्टफोन, कीमत 59,990 एवं 39,990 रुपए
ये हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस पर गौर करें तो लावा X28+ में 5.5-इंच की बड़ी आईपीएस स्क्रीन मिलेगी। इस स्क्रीन का रेजल्यूशन 720 x 1280 पिक्सल का है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्स का प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन एंडरॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 1जीबी रैम और 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की मैमोरी को 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
तस्वीरों में देखिए LYF के स्मार्टफोन
lyf Smart Phone
lyf-flame
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
यह भी पढ़ें :Swipe ने 5,499 रुपए में लॉन्च किया 4G VoLTE स्मार्टफोन, 2GB रैम और 8MP कैमरे से है लैस
फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। खास बात यह है कि कम कीमत होने के बावजूद भी इसके सेल्फी कैमरे में फ्लैश लाइट दी गई है। फोन के कैमरे में कई अलग फीचर्स भी दिए गए हैं। लावा के इस फोन में 2,700 एमएएच की बैटरी मिलेगी। कंपनी के मुताबिक इसका स्टैंडबाई टाइम 271 घंटों का है।