Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Lava ने लॉन्‍च किया VoLTE सपोर्ट करने वाला स्‍मार्टफोन A97, कीमत 5,949 रुपए

Lava ने लॉन्‍च किया VoLTE सपोर्ट करने वाला स्‍मार्टफोन A97, कीमत 5,949 रुपए

भारतीय स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava ने बाजार में एक और सस्‍ता 4G स्मार्टफोन ए97 लॉन्‍च किया है। कंपनी ने इस स्‍मार्टफोन की कीमत 5,949 रुपए तय की है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : September 29, 2016 19:26 IST
Lava ने लॉन्‍च किया VoLTE सपोर्ट करने वाला स्‍मार्टफोन A97, कीमत 5,949 रुपए
Lava ने लॉन्‍च किया VoLTE सपोर्ट करने वाला स्‍मार्टफोन A97, कीमत 5,949 रुपए

नई दिल्‍ली। भारतीय स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava ने बाजार में एक और सस्‍ता 4G स्मार्टफोन ए97 लॉन्‍च किया है। कंपनी ने इस स्‍मार्टफोन की कीमत 5,949 रुपए तय की है। फेस्टिवल सीजन से पहले मोबाइल फोन की डिमांड को देखते हुए कंपनी इस फोन को अपने रिटेल स्‍टोर्स के माध्‍यम से देश भर में उपलब्‍ध कराएगी।

कंपनी ने घोषणा की है कि 15 नवंबर 2016 तक स्मार्टफोन खरीदने वाले यूज़र को एक साल तक मुफ्त स्क्रीन रीप्लेसमेंट ऑफर मिलेगा।

यह फोन 4G VoLTE सपोर्ट के साथ आता है। यानि कि आप आराम से रिलायंस Jio की सिम यूज कर सकते है।

यह भी पढ़ें- Lava ने लॉन्च किया 4G बजट स्मार्टफोन X38, कीमत 7,399 रुपए

तस्वीरों में देखिए सैमसंग के 5000 रुपए से सस्ते स्मार्टफोन

samsung smartphones under 5k

samsung-galaxy-core-prime-8IndiaTV Paisa

galaxys3miniIndiaTV Paisa

samsunggalaxyon7IndiaTV Paisa

samsunggalaxyj3IndiaTV Paisa

samsung-galaxy-grand-neo-IndiaTV Paisa

क्‍या खास है इस फोन में

  • यह फोन एंड्रॉयड के ऑपरेटिंग सिस्‍टम मार्शमैलो पर चलता है।
  • लावा ए97 का स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 854 x 480 पिक्सल है।
  • इस फोन में 5 इंच की एफडब्ल्यूवीजीए स्‍क्रीन दी गई है।
  • इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर है।
  • ए97 में 1 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल स्‍टोरेज है।
  • स्‍टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ा सकते है।
  • डुअल सिम वाले इस फोन में 4जी वीओएलटीई सपोर्ट दिया गया है।
  • इसके अलावा वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस भी है।

यह भी पढ़ें- ये हैं 5 इंच की HD स्‍क्रीन वाले 5000 रुपए से सस्‍ते स्‍मार्टफोन

  • फोन में 2350 एमएएच की बैटरी का इस्‍तेमाल किया गया है।
  • इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।
  • जबकि एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
  • लावा का यह फोन 12 भारतीय भाषाओं के सपोर्ट के साथ आता है।
Display 5 Inch Internal Memory 8 GB
Processor 1.3 GHz

Quad-core

Camera 5 MP & 5 MP
OS Android 6.0 (marshmallow) Battery 2350 mAh
Ram 1 GB Technology 4G VOLTE

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement