नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन कंपनी LAVA फीचर्स फोन के बाजार में ‘मेटल सारीज़’ पेश की है। कंपनी ने इस सीरीज के तहत पहला फोन मेटल 24 लॉन्च किया है। इसकी कीमत 2000 रुपए है।
Lava के मुताबिक यह भारतीय बाजार में पेश किया गया पहला मैटल फीचर फोन है। यह फोन देश भर में मौजूद कंपनी के रिटेल और मल्टी ब्रांड स्टोर्स पर मिलेगा।
तस्वीरों में देखिए सैमसंग के 5000 रुपए से सस्ते स्मार्टफोन
samsung smartphones under 5k
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
Lava का ये फोन सीनियर सिटीजन्स के लिए काफी अच्छा विकल्प है। इसका स्क्रीन साइज भी बड़ा है। ऐसे में इससे फोन मिलाने और मैसेज देखने में खास परेशानी नहीं होती। चूंकि ये फीचर फोन है, ऐसे में इसका बैटरी बैकअप स्मार्टफोन के मुकाबले काफी अच्छा है। इसके अलावा फोन में म्यूजिक सहित दूसरे एंटरटेनमेंट के माध्यम भी उपलब्ध हैं।
जानिए क्या हैं इस फोन के फीचर्स
- Lava के इस फोन में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है।
- इस फोन की स्क्रीन का रिजोल्यूशन 240×320 पिक्सल का है।
- फोन में एमटीके6261डी प्रोसेसर भी दिया गया है।
- फोन की स्टोरेज को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- Lava मेटल 24 में 1.3 मेगापिकसल रियर कैमरा दिया गया है।
- फोन को पावर देने के लिए 1000 एमएएच की बैटरी है।