Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Lava ने भारतीय बाजार में पेश किया सस्‍ता 4G स्‍मार्टफोन X46

Lava ने भारतीय बाजार में पेश किया सस्‍ता 4G स्‍मार्टफोन X46

भारतीय स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava ने बजट स्‍मार्टफोन मार्केट में अपना एक और 4जी स्‍मार्टफोन पेश कर दिया है। Lava ने इस फोन को एक्स46 नाम दिया है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : June 09, 2016 11:09 IST
Lava ने भारतीय बाजार में पेश किया सस्‍ता 4G स्‍मार्टफोन X46, कीमत 7,999 रुपए
Lava ने भारतीय बाजार में पेश किया सस्‍ता 4G स्‍मार्टफोन X46, कीमत 7,999 रुपए

नई दिल्‍ली। भारतीय स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava ने बजट स्‍मार्टफोन मार्केट में अपना एक और 4जी स्‍मार्टफोन पेश कर दिया है। Lava ने इस फोन को एक्स46 नाम दिया है। Lava के इस नए फोन की कीमत 7,999 रुपये है। इस फोन को यूज करना बेहद आसान है। इस फोन में लैग्‍वेज का खास ऑप्‍शन दिया है। यह फोन 12 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। कंपनी ने इस फोन को खास गोल्‍ड कलर के साथ मार्केट में उतारा है।

क्‍या हैं इस फोन के स्‍पेसिफिकेशंस

Lava का यह फोन 5 इंच की एचडी स्‍क्रीन के साथ आता है। जो कि गेमिंग और दूसरे यूज के हिसाब से ठीक है। लावा एक्स46 में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर है। यह फोन 2 जीबी की डीडीआर3 रैम के साथ आता है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (32 जीबी तक) बढ़ाया जा सकता है।

तस्वीरों में देखिए बेस्ट डुअल रियर कैमरा स्मार्टफोन

dual rear camera smartphones

index3 (5)IndiaTV Paisa

index (12)IndiaTV Paisa

index2 (3)IndiaTV Paisa

index4 (5)IndiaTV Paisa

index5 (3)IndiaTV Paisa

फोन में है 8 एमपी का रियर कैमरा

बात करें कैमरे की तो Lava एक्स46 में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाला लावा का यह फोन एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर चलता है। फोन का डाइमेंशन 143×71.5×8.5 मिलीमीटर है। स्मार्टफोन में 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसके 2जी नेटवर्क पर 16 घंटे 46 मिनट का टॉक टाइम और 3जी पर 11 घंटे 33 मिनट का टॉक टाइम देने का दावा किया गया है।

Intex ने लॉन्च किया क्लाउड ग्लोरी 4जी स्मार्टफोन, एंड्रॉयड मार्शमैलो से है लैस

जून में लॉन्‍च होंगे ये 7 बेहतरीन स्‍मार्टफोन, देखिए फीचर्स और कीमतें

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement