नई दिल्ली। मोबाइल कंपनी वनप्लस इस साल जिस स्मार्टफोन OnePlus5 की ग्लोबल और इंडिया लॉन्चिंग के बाद अब भारतीय बाजार में OnePlus5 के ग्रे वेरिएंट को उतारा है। कंपनी ने भारत में OnePlus5 के जिन दो वेरिएंट में लॉन्च किया था उनमें पहले वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरज दी गई थी, जिसकी कीमत 32,999 रुपए थी। वहीं दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128व इंटरनल स्टोरेज दी गई थी, जिसकी कीमत 37,999 रुपए थी। हालांकि 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट केवल मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन ही उपलब्ध था लेकिन अब कंपनी ने भारत में OnePlus 5 के 8जीबी वेरिएंट को स्लेट ग्रे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।
हालांकि OnePlus 5 का ग्रे वेरिएंट अभी स्टोर पर उपलब्ध नहीं होगा बल्कि कंपनी ने इसे सिर्फ ई-कॉमर्स साइट अमेजन के प्लेटफॉर्म पर उतारा है। अमेजन की तरफ से इस फोन की बिक्री के लिए कई तरह के ऑफर भी दिए जा रहे हैं, अमेजन इसपर 22,700 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर दे रही है साथ में अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड पर उपभोक्ता को 1500 रुपए का कैशबैक भी दिया जा रहा है।
OnePlus 5 में 5.5-इंच का डिसप्ले दिया जा सकता है, जिसका स्क्रीन रेज्योल्यूशन 1080×1920 पिक्सल होगा। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 3,300 mAH की बैटरी दी गई है, जिसमें फास्ट चार्जिंग के लिए डैश चार्ज सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, वाई-फाई और यूनिवर्सल LTE बैंड और 4जी VoLTE सपोर्ट भी मौजूद हैं।
Oneplus 5 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस स्मार्टफोन के बैक पैनल में दो रियर सेंसर दिए गए हैं जिनमें एक f/1.7 अर्पचर के साथ 16-मेगापिक्सल है और दूसरे में f/2.6 अर्पचर के साथ 20-मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 2X Optical Zoom में फोटोग्राफी करने की क्षमता है। वनप्लस 5 के कैमरा से ब्लूरर्य बैकग्राउंड में भी फोटो ले सकते है