Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Amazon पर स्‍मार्टफोन सेल का आज आखिरी दिन, भारी डिस्‍काउंट पर मिल रहे हैं iPhone से लेकर कई मोबाइल

Amazon पर स्‍मार्टफोन सेल का आज आखिरी दिन, भारी डिस्‍काउंट पर मिल रहे हैं iPhone से लेकर कई मोबाइल

Amazon इंडिया पर चल रही स्मार्टफोन्‍स की सेल का आज आखिरी दिन है। इस सेल में ग्राहकों को , Apple, सैमसंग और अन्य ब्रांड के फोन पर छूट दी जा रही है

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : June 21, 2017 13:23 IST
Amazon पर स्‍मार्टफोन सेल का आज आखिरी दिन, भारी डिस्‍काउंट पर मिल रहे हैं iPhone से लेकर कई मोबाइल
Amazon पर स्‍मार्टफोन सेल का आज आखिरी दिन, भारी डिस्‍काउंट पर मिल रहे हैं iPhone से लेकर कई मोबाइल

नई दिल्‍ली। Amazon इंडिया की वेबसाइट पर चल रही स्मार्टफोन्‍स की सेल का आज आखिरी दिन है। इस सेल में ग्राहकों को मोटोरोला, वनप्लस, Apple, सैमसंग और अन्य ब्रांड के फोन पर छूट दी जा रही है। स्मार्टफोन के अलावा इस सेल में एक्सेसरीज, लैपटॉप और हेडफोन पर भी छूट दी जा रही है। iPhone 7, वनप्लस 3T, मोटो G5 प्लस, iPhone SE और Coolpad Note 5 Lite के अलावा कई अन्य स्मार्टफोन सेल में सस्ते में उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें : तकनीक के मामले में iPhone को पीछे छोड़ेगी Vivo, लॉन्‍च करेगी ऑन स्‍क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर

OnePlus 3T (64GB)

OnePlus 3T स्मार्टफोन का 64GB वैरिएंट 29,999 रुपए में उपलब्ध है। इसमें एक्सचेंज ऑफर के तहत 13,060 रुपए की छूट दी जा रही है। इस फोन पर नो कॉस्‍ट ईएमआई का विकल्‍प भी उपलब्‍ध है। इस फोन की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को वोडाफोन की ओर से पांच महीने के लिए 45 GB डाटा दिया जा रहा है। इसके अलावा सेल में वनप्लस 3T के बैक कवर और केस पर 70 फीसदी की छूट दी जा रही है। Amazon सेल में OnePlus 3T खरीदने वाले ग्राहकों को 250 रुपए का Amazon पे बैलेंस मिलेगा। इसके लिए आपको स्मार्टफोन खरीदने पर प्राइम वीडियो ऐप के जरिए वीडियो स्ट्रीम करना होगा।

iPhone 7

Amazon इंडिया सेल के तहत, iPhone 7 का 32GB, 128GB और 256GB वैरिएंट क्रमशः 42,999, 54,490 और 65,900 रुपए में उपलब्ध है। इसके अलावा पुराने फोन को एक्सचेंज कर ग्राहक 13,060 रुपए तक की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। यह एक्सचेंज ऑफर iPhone 6 के 32GB वैरिएंट के साथ भी उपलब्ध है। Amazon सेल ऑफर में यह 24,999 रुपए में मिल रहा है।

यह भी पढ़ें : वीवो का लेटेस्‍ट फोन Y66 हुआ 1000 रुपए सस्‍ता, ये है इस स्‍मार्टफोन की नई कीमत

Moto Z को 29,999 रुपए में बेचा जा रहा है। वहीं, स्मार्टफोन के साथ 13,060 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। Amazon इंडिया सेल के तहत कई मोटो मॉड्स भी सस्ते में बेचे जा रहे हैं। ऐसा ही एक्सचेंज ऑफर Moto G5 Plus और शाओमी मी मैक्स प्राइम के साथ भी दिया जा रहा है। बजट स्मार्टफोन की बात करें तो Coolpad Note 5 Lite पर 2,000 रुपए की छूट मिल रही है और यह 6,999 रुपए में उपलब्ध है। सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्रो स्मार्टफोन 8,690 रुपए में बेचा जा रहा है, साथ में 6,712 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी है। Samsung On5 Pro को 7,190 रुपए में बेचा जा रहा है। एक्सचेंज में 5,662 रुपए की छूट मिलेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail