Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 21% बढ़ा, 1747 करोड़ रुपए पर पहुंचा

कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 21% बढ़ा, 1747 करोड़ रुपए पर पहुंचा

निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 21.3 प्रतिशत बढ़कर 1,747.37 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 24, 2018 17:14 IST
kotak mahindra bank
Photo:KOTAK MAHINDRA BANK

kotak mahindra bank

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 21.3 प्रतिशत बढ़कर 1,747.37 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,440.68 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। 

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 10,829.08 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 9,140.40 करोड़ रुपए थी। 

सितंबर के अंत तक बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर कुल ऋण का 1.91 प्रतिशत रह गईं, जो एक साल पहले समान अवधि में 2.14 प्रतिशत थीं। मूल्य के हिसाब से तिमाही के अंत तक बैंक का सकल एनपीए 4,302.17 करोड़ रुपए पर रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 4,065.41 करोड़ रुपए था। 

इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए भी घटकर 0.73 प्रतिशत या 1,617.66 करोड़ रुपए रह गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 1.08 प्रतिशत या 2,036.13 करोड़ रुपए था। तिमाही के दौरान बैंक का डूबे कर्ज और अन्य आकस्मिक खर्चों के लिए प्रावधान बढ़कर 359.71 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 252.86 करोड़ रुपए था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement