Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Kodak ने लॉन्च किया 21MP रियर कैमरा और 13MP फ्रंट कैमरे वाला Kodak Ektra स्मार्टफोन

Kodak ने लॉन्च किया 21MP रियर कैमरा और 13MP फ्रंट कैमरे वाला Kodak Ektra स्मार्टफोन

कैमरा बनाने वाली मशहूर कंपनी Kodak ने अपना नया स्मार्टफोन Kodak Ektra लॉन्‍च किया है। इसकी कीमत 19,990 रुपए है।

Manish Mishra
Updated : July 19, 2017 13:20 IST
Kodak ने लॉन्च किया Kodak Ektra स्मार्टफोन, 21MP के रियर और 13MP फ्रंट कैमरे से है लैस
Kodak ने लॉन्च किया Kodak Ektra स्मार्टफोन, 21MP के रियर और 13MP फ्रंट कैमरे से है लैस

नई दिल्‍ली। 90 के दशक में कैमरा बनाने वाली मशहूर कंपनी Kodak ने अपने स्‍मार्टफोन पोर्टफोलियो में विस्‍तार किया है। कंपनी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Kodak Ektra लॉन्‍च किया है। इसकी कीमत 19,990 रुपए है। Kodak Ektra स्मार्टफोन एक्सक्लूजिव रूप से फ्लिपकार्ट पर 18 जुलाई से शाम 4 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इस फोन की खासियत इसका कैमरा है। जाहिर सी बात है कि Kodak अगर स्‍मार्टफोन बनाएगी तो उसका कैमरा तो खास होगा ही।

यह भी पढ़ें : 2GB रैम और VoLTE जैसे फीचर्स के साथ लॉन्‍च हुआ Xolo Era 1X Pro, कीमत सिर्फ 5,888 रुपए

Kodak Ektra का कैमरा

Kodak ने अपने स्मार्टफोन Kodak Ektra में 21MP का ऑटोफोकस प्राइमरी कैमरा दिया है, जिसके साथ अपर्चर f/2.0, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS), फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस (PDAF) और HDR इमेजिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके कैमरा के साथ ड्यूल-टोन LED फ्लैश दिया गया है जो 4K वीडियो कैप्चर करने की क्षमता रखता है। इसमें लैंडस्केप, पोट्रेट, मैक्रो, स्पोर्ट, नाइट-टाइम, पैनॉरमा और बॉके जैसे कई मोड्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : Gionee ने लॉन्‍च किया 20MP सेल्‍फी कैमरा वाला A1Plus स्‍मार्टफोन, 6 इंच का है डिस्प्ले

Kodak Ektra के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Kodak  के इस स्‍मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 5 इंच का फुल HD डिसप्‍ले दिया गया है, जिसका रेजोल्‍यूशन 1920 x 1080 पिक्सेल्स है। इसमें मीडियाटेक हीलियो X20 डैका-कोर प्रोसेसर, 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज सुविधा है। इंटरनल स्‍टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें 3000 mAh की बैटरी है जोकि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें USB 3.0 टाइप-C पोर्ट है और ये एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement