Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. जानिए क्‍या है खास सैमसंग के गैलेक्‍सी M30 में, जो बनाता है इसे सबसे बेहतरीन स्‍मार्टफोन

जानिए क्‍या है खास सैमसंग के गैलेक्‍सी M30 में, जो बनाता है इसे सबसे बेहतरीन स्‍मार्टफोन

लेक्सी एम30 में 5000 एमएएच की बैटरी है जो 3एक्स फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। एक बार फुल चार्ज होने पर आप इसमें 105 घंटे तक गाने सुन सकते हैं

Written by: India TV Paisa Desk
Published : April 08, 2019 18:29 IST
samsung galaxy m30
Photo:SAMSUNG GALAXY M30

samsung galaxy m30

नई दिल्‍ली। दक्षिण कोरिया की दिग्‍गज टेक्‍नोलॉजी कंपनी सैमसंग ने हाल ही में भारत में अपनी नई एम सीरीज को लॉन्‍च किया है, जिसके तहत कंपनी ने नया स्‍मार्टफोन गैलेक्‍सी एम30 पेश किया है। एम सीरीज में कंपनी ने तीन स्‍मार्टफोन एम10, एम20 और एम30 पेश किए हैं। एम30 की खास बात इसका ट्रिपल रियर कैमरा है, जो शानदार पिक्‍चर क्‍वालिटी प्रदान करता है। आइए जानते हैं कि क्‍या है गैलेक्‍सी एम30 में खास, जो इसे बनाता है एक बेहतरीन स्‍मार्टफोन।

सुपर एमोलेड डिस्‍प्‍ले

गैलेक्‍सी एम30 में 6.4 इंच सुपर एमोलेड फुल एचडी प्‍लस के साथ इनफ‍िनिटी यू डिस्‍प्‍ले है, जो यूजर्स को 90 प्रतिशत से अधिक स्‍क्रीन रेश्‍यो और 19.5:9 का आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो प्रदान करता है। गेम्‍स खेलने और मूवी देखने का इसमें एक नया अनुभव मिलता है। 14,999 रुपए की कीमत वाला गैलेक्‍सी एम30 अकेला ऐसा फोन है जिसमें सुपर एमोलेड डिस्‍प्‍ले है।

ट्रिपल रियर कैमरा

गैलेक्‍सी  एम30 ट्रिपल रियर कैमरा से लैस है, जिसमें एफ1.9 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्‍सल का मुख्‍य सेंसर, एफ2.2 के अल्‍ट्रा वाइड सेंसर के साथ 5 मेगापिक्‍सल और डेप्‍थ सेंसर वाला 5 मेगापिक्‍सल का कैमरा है। सेल्‍फी के लिए इस फोन का फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्‍सल का है। अल्‍ट्रावाइड सेंसर की मदद से अच्‍छी फोटो क्‍वालिटी मिलती है, जबकि अल्‍ट्रावाइड एंगल लेंस की मदद से आप 123 डिग्री एंगल तक का व्‍यू कैप्‍चर कर सकते हैं।

फास्‍ट चार्जिंग वाली दमदार बैटरी

गैलेक्‍सी एम30 में 5000 एमएएच की बैटरी है जो 3एक्‍स फास्‍ट चार्जिंग के साथ आती है। एक बार फुल चार्ज होने पर आप इसमें 105 घंटे तक गाने सुन सकते हैं, 31 घंटे तक कॉल कर सकते हैं और 25 घंटे से अधिक समय तक वीडियो देख सकते हैं।

गैलेकसी एम30 में वाइडवाइन एल1 सर्टिफ‍िकेशन है, जिससे आप नेटफ्लिक्‍स जैसे सभी प्‍लेटफॉर्म की वीडियो को हाई डेफीनेशन जैसे 720पी, 1080पी व 4के ऑप्‍शन में देख सकते हैं। इसमें मोबाइल रेडिएशन को न्‍यूनतम रखने पर ध्‍यान दिया गया है। 0.409 डब्‍ल्‍यू/किग्रा एसएआर मूल्‍य के साथ यह स्‍मार्टफोन कम रेडिएशन उत्‍सर्जित करता है। यह फोन बााजर में दो वेरिएंट में उपलब्‍ध है। 4जीबी रैम व 64जीबी रोम की कीमत 14,990 रुपए है। वहीं इसके 6जीबी रैम व 128जीबी रोम वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपए है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement