Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. स्मार्ट तरीके से बेचें पुराना Smartphone, मिलेगा ज्यादा पैसा

स्मार्ट तरीके से बेचें पुराना Smartphone, मिलेगा ज्यादा पैसा

अपना पुराना Smartphone को बेचने के बारे में सोच रहे हैं और चाहते हैं कि उसका बेहतर पैसा मिल जाए तो आपको कुछ अहम जानकारियां होनी चाहिए।

Surbhi Jain
Updated : October 18, 2015 14:14 IST
स्मार्ट तरीके से बेचें पुराना Smartphone, मिलेगा ज्यादा पैसा
स्मार्ट तरीके से बेचें पुराना Smartphone, मिलेगा ज्यादा पैसा

नई दिल्ली: अपने पुराने स्मार्टफोन (Smartphones) को बेचने के बारे में सोच रहे हैं और चाहते हैं कि उसका बेहतर पैसा मिल जाए तो आपको कुछ अहम जानकारियां होनी चाहिए। कुछ साइट्स ऐसी हैं जो आपके पुराने फोन की बिक्री का विकल्प उपलब्ध कराती हैं। इसके अलावा भी आप कई अन्य तरीकों से अपने पुराने फोन की बिक्री कर बेहतर कीमत पा सकते हैं।

रीसेल डीलर्स से करें संपर्क-

रीसेल डीलर्स से संपर्क कर पुराने फोन को बेचा जा सकता है। इसके लिए आपको बस प्राइस कोट की रिक्वेस्ट डालनी होगी और अपना फोन भेजना होगा। जिसके बाद एक निर्धारित समय सीमा के भीतर आपके पास पेमेंट पहुंच जाएगी।

रीसेल साइट पर खुद भी जाएं-
आप खुद भी ऑक्शन या रीसेल साइट जाकर अपने पुराने फोन को बेच सकते हैं। Amazon, Craigslist या eBay ऐसे ही अच्छे विकल्प हैं। हालांकि यह जरूरी नहीं यहां आपको मन मुताबिक कीमत मिले। कुछ साइट्स ऑक्शन के लिए अतिरिक्त कीमत की मांग करती है।
– eBay: यह बेहतर विकल्प है लेकिन यह एक तय फीस चार्ज करता है।
– Amazon: इस विकल्प पर आप मनचाही कीमत मांग सकते हैं। लेकिन आपको लिस्टिंग और रेफेरल चार्जेस देने पड़ सकते है।
– Bonanza: ये अमेजन की तरह काम जरूर करती है मगर उससे छोटी है। यहां कुछ चुनिंदा फोन ही सेल के लिए उपलब्ध होते है इसलिए यहां फीस भी कम लगती है।
– Craigslist: ये साइट विक्रेता और खरीदार को जोड़ती है। यहां कोई भी अतिरिक्त फीस नहीं लगती लेकिन खरीदार को विक्रेता से स्वयं मिलना पड़ता है।

अपना फोन अपनों को बेचकर देखें-
आप अपने दोस्तों, परिवार में किसी से  या सहयोगी को अपना पुराना फोन देकर भी आप अच्छा पैसा आप वसूल कर सकते हैं। अगर यहां पर भी काम नहीं बनता है तो आप अपने कॉलेज, चर्च, लाइब्रेरी या कम्यूनिटी सेंटर में इसके लिए ऐड भी लगा सकते हैं।
इन सब के बाद भी अगर फोन के आपके मन मुताबिक दाम नहीं मिलते तो अंत में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कोशिश करें।

ट्रेड इन
कई रीसेल डीलर्स और निजी खरीदार चाहते हैं कि फोन अच्छी स्थिति में हो पर इसका ये मतलब नहीं है कि आपका टूटा हुआ फोन किसी काम का नहीं रहा। पुराने टूटे फोन से भी कुछ कीमत या गिफ्ट मिलने की संभावना होती है।

फोन बेचने से पहले कुछ बातों का रखे ख्याल-
-अपने पर्सनल डेटा का बैक अप रख लें- जैसे कि तस्वीरें, वीडियोज MP3 फाइल्स आदि।
-अपने हैंडसेट को खाली कर दें। बेचने से पहले फोन में फैक्ट्री रीसेट कर दें ताकि फोन में खुछ भी पर्सनल डेटा न बचे।

– पेमेंट मिलने से पहले कभी भी फोन न दें। किसी भी जालसाजी से बचने के लिए जब तक पेंमेट न मिले तब तक उसे अपने पास ही रखे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement