Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Karbonn मोबाइल्स ने लॉन्च किया अपना एंट्री लेवल A91 स्टॉर्म स्मार्टफोन, कीमत 2,899 रुपए

Karbonn मोबाइल्स ने लॉन्च किया अपना एंट्री लेवल A91 स्टॉर्म स्मार्टफोन, कीमत 2,899 रुपए

Indian mobile phone company Karbonn launches A91 storm smartphone.

Abhishek Shrivastava
Published on: July 02, 2016 12:05 IST
Karbonn मोबाइल्स ने लॉन्च किया अपना एंट्री लेवल A91 स्टॉर्म स्मार्टफोन, कीमत 2,899 रुपए- India TV Paisa
Karbonn मोबाइल्स ने लॉन्च किया अपना एंट्री लेवल A91 स्टॉर्म स्मार्टफोन, कीमत 2,899 रुपए

नई दिल्ली। भारत की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Karbonn ने अपना नया एंट्री लेवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन A91 स्टॉर्म लॉन्च किया है। इस फोन को ई-कॉमर्स साइट से 2,899 रुपए में खरीदा जा सकता है।

इस प्राइस रेंज में Karbonn A91 की टक्कर इंटेक्स के एंट्री लेवल एक्वा 3जी प्रो क्यू स्मार्टफोन से होगी। 2,999 रुपए के इस स्मार्टफोन की बिक्री हाल ही में शुरू हुई थी। A91 स्टॉर्म अभी अमेजन इंडिया की साइट पर उपलब्ध है।

तस्वीरों में जानिए 5000 रुपए से कम कीमत वाले स्मार्टफोन

Smartphone under 5000

lenovo (2)IndiaTV Paisa

xolo (3)IndiaTV Paisa

zteIndiaTV Paisa

phicommIndiaTV Paisa

intex (4)IndiaTV Paisa

Karbonn A91 स्टॉर्म स्मार्टफोन के फीचर्स

  • Karbonn A91 स्मार्टफोन स्टॉर्म में 4 इंच का WVGA डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 480×800 पिक्सल है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 240 पीपीआई है।
  • इस डुअल सिम स्मार्टफोन में आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • फोन में 1.2 GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर है और साथ ही 512 रैम है।
  • फोटो खींचने के लिए Karbonn A91 स्टॉर्म स्मार्टफोन में में फ्लैश सहित 2 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस वाला फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • Karbonn A91 स्टॉर्म स्मार्टफोन में 4जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 3जी, जीपीआरएस/ एज, जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, एफएम रेडियो और माइक्रो-यूएसबी 2.0 जैसे फीचर्स हैं।
  • Karbonn A91 स्टॉर्म स्मार्टफोन में 2200 एसएएच पावर की बाटरी है। कंपनी दावा करती है कि यह एक बार फुल चार्ज होने पर 250 घंटें का स्टैंडबाय टाइम और 8 घंटे तक का टॉक टाइम देगी।
  • इसकी डाइमेंशन 127×64.2×10.5 मिलीमीटर और वजन 117 ग्राम है।

यह भी पढ़ें- iBall ने लॉन्च किया अपना नया Andi 5G Blink स्मार्टफोन, कीमत 6,299 रुपए

यह भी पढ़ें- Samsung से लेकर Lenovo तक, जुलाई में लॉन्‍च होंगे इन कंपनियों के स्‍मार्टफोन

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement