Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Karbonn ने लॉन्‍च किए दो बजट स्‍मार्टफोन, ऑरा स्लीक 4G और ऑरा नोट 4G

Karbonn ने लॉन्‍च किए दो बजट स्‍मार्टफोन, ऑरा स्लीक 4G और ऑरा नोट 4G

Karbonn ने हाल ही 4G सीरीज का विस्तार करते हुए दो बजट स्‍मार्टफोन ऑरा स्लीक 4G और ऑरा नोट 4G लॉन्‍च किया है।

Manish Mishra
Published : March 22, 2017 12:50 IST
Karbonn ने लॉन्‍च किए दो बजट स्‍मार्टफोन, ऑरा स्लीक 4G और ऑरा नोट 4G
Karbonn ने लॉन्‍च किए दो बजट स्‍मार्टफोन, ऑरा स्लीक 4G और ऑरा नोट 4G

नई दिल्‍ली। Karbonn ने हाल ही 4G सीरीज का विस्तार करते हुए दो बजट स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया है। Karbonn का दावा है कि ऑरा स्लीक 4G और ऑरा नोट 4G कम दाम में दमदार हाई-स्पीड 4G परफॉरमेंस देंगे।

ऑरा स्लीक 4G की कीमत 5,290 रुपए और ऑरा नोट 4G की 6,890 रुपए है। इन नए स्मार्टफोन की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें : Apple ने लॉन्‍च किया iPhone 7 और iPhone 7 प्‍लस का RED वैरिएंट, प्री-ऑर्डर बुकिंग 24 मार्च से होगी शुरू

Karbonn ऑरा स्लीक 4G के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Karbonn ऑरा स्लीक 4G एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। इसमें 5 इंच FWVGA डिस्प्ले है। इस फोन में 1.25GHz क्वाड कोर प्रोसेसर है। रैम 1GB है। फोन में 8GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक के बढ़ाया जा सकता है। यह स्‍मार्टफोन ब्लूटूथ, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर को सपोर्ट करता है। स्लीक 4G में 2000 mAh की बैटरी है जिससे 4G नेटवर्क पर 4 घंटे का टॉक टाइम मिलने का दावा किया गया है।

यह भी पढ़ें :फ्लिपकार्ट की ‘इलेक्ट्रॉनिक सेल’ आज से शुरू, स्मार्टफोन से लेकर LED पर मिलेगा भारी डिस्काउंट

Karbonn ऑरा नोट 4G के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Karbonn ऑरा नोट 4G में 5.5 इंच एचडी (720×1280) पिक्सेल डिस्प्ले है। इसमें 1.5GHz क्वाड कोर प्रोसेसर है। रैम 2GB है। डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। इसमें 16GB की स्टोरेज है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 5MP का रियर व फ्रंट कैमरा साथ ही बैटरी 2800 mAh की है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement