Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Karbonn ने बाजार में उतारे 4 नए सस्‍ते 4G स्मार्टफोन, 5,900 रुपए से 6,490 रुपए तक हैं कीमतें

Karbonn ने बाजार में उतारे 4 नए सस्‍ते 4G स्मार्टफोन, 5,900 रुपए से 6,490 रुपए तक हैं कीमतें

Karbonn ने बाजार में 4 नए 4G स्‍मार्टफोन्‍स लॉन्‍च किए हैंं। इनमें Aura Note 4G, K9 Smart 4G, Titanium Vista 4G और K9 Viraat 4G मॉडल शामिल हैं।

Manish Mishra
Updated : December 26, 2016 14:36 IST
New Launch : Karbonn ने बाजार में उतारे 4 नए सस्‍ते 4G स्मार्टफोन, 5,900 रुपए से 6,490 रुपए तक हैं कीमतें
New Launch : Karbonn ने बाजार में उतारे 4 नए सस्‍ते 4G स्मार्टफोन, 5,900 रुपए से 6,490 रुपए तक हैं कीमतें

नई दिल्‍ली। Karbonn ने भारतीय स्‍मार्टफोन बाजार में 4 नए 4G स्‍मार्टफोन्‍स लॉन्‍च किए हैंं। इनमें Aura Note 4G, K9 Smart 4G, Titanium Vista 4G और K9 Viraat 4G मॉडल शामिल हैं। कंपनी ने पहले लॉन्च हो चुके K9 Smart, Titanium Vista और K9 Viraat स्मार्टफोन के 4G वैरिएंट लॉन्च किए हैं जबकि Aura Note 4G नया स्मार्टफोन है।

यह भी पढ़ें : रिलायंस ने बाजार में उतारा एक और सस्‍ता LYF फोन, मिलेगा Happy New Year प्‍लान का फायदा

Karbonn के नए स्‍मार्टफोन की कीमतें

  • Aura Note 4G और Titanium Vista 4G स्मार्टफोन की कीमतें क्रमशः 6,490 रुपए और 5,090 रुपए है।
  • वहीं K9 Smart 4G और K9 Viraat 4G क्रमशः 5,090 रुपए और 5,790 रुपए में मिलेंगे।

Aura Note 4G के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

  • स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। इस फोन में 5.5 इंच एचडी (720×1280 पिक्सल) डिस्प्ले है।
  • फोन में 1.25GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 2GB रैम है।
  • इस फोन में 8 MP रियर कैमरा व सेल्फी के लिए 5 MP फ्रंट कैमरा है।
  • इसमें 2800 mAh की बैटरी है और इसके रियर पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर है।

तस्‍वीरों में देखिए 5,000 रुपए से कम कीमत वाले स्‍मार्टफोन्‍स

4G smartphones under 5K new

swipe-elite2IndiaTV Paisa

intex-aqua-starIndiaTV Paisa

panasonic-t45IndiaTV Paisa

lava-A76IndiaTV Paisa

xolo-era4gIndiaTV Paisa

K9 Smart 4G की खूबियां

  • इस स्‍मार्टफोन में एक एफडब्ल्यूवीजीए (480×854 पिक्सल) डिस्प्ले है जो एक ग्लास के साथ आता है।
  • कंपनी ने इसे ‘अनब्रेकेबल’ नाम दिया है।
  • कंपनी के अनुसार, K9 Smart 4G इंडस ओएस इंटिग्रेशन के साथ आता है जिससे स्थानीय भाषा में सर्च, टेक्स्ट टू स्पीच और इंडस यूज़र को मुफ्त मैसेज जैसे फीचर मिलते हैं।
  • इसके अलावा, फोन में सिंगल टैप से ही भुगतान करने के लिए फ्रीचार्ज के नैटिव डायलर को इंटिग्रेट किया गया है।
  • K9 Smart 4G में एक 1.2GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर है।
  • फोन में माली-टी720 GPU और 1GB रैम है। इस फोन में 5 MP रियर कैमरे के साथ फ्रंट कैमरा भी है।
  • यह फोन सैंडस्टोन ब्लैक फिनिश के साथ ब्लैक व ग्रे कलर वेरिएंट में मिलेगा।

तस्‍वीरों में देखिए 9,000 रुपए से कम कीमत और दमदार बैटरी वाले 4जी स्‍मार्टफोन्‍स

Smartphones With 3000 battery under Rs 9000

videocon_krypton3IndiaTV Paisa

Intex-AquaIndiaTV Paisa

Intex-Aqua-Ace-MiniIndiaTV Paisa

Lyf-Water-7 IndiaTV Paisa

Yu-Yureka-SIndiaTV Paisa

Titanium Vista 4G के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

  • इस फोन में 5 इंच का एचडी (720×1280 पिक्सल) डिस्प्ले है।
  • इसमें 1.25GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर के साथ 1GB रैम है।
  • इस में 8 MP रियर कैमरा व 5 MP फ्रंट कैमरा है। फोन में 8 GB इनबिल्ट स्टोरेज है।
  • यह फोन शैंपेन व्हाइट और ब्लैक कलर वैरिएंट में मिलेगा।

यह भी पढ़ें : रिलायंस ने पेश किया नया 4G स्‍मार्टफोन LYF 7i, कीमत 4,999 रुपए

K9 Viraat 4G की खूबियां

  • यह फोन 5.5 इंच एचडी (720×1280 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आता है।
  • फोन में 1.25GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर है।
  • इस फोन में 8 MP रियर कैमरा व 5 MP सेल्फी कैमरा है।
  • इस फोन में 2800 mAh की बैटरी है और यह फोन व्हाइट शैंपेन व ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement