नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन(Karbonn) ने भारतीय बाजार में एक और सस्ता स्मार्टफोन पेश कर दिया है। यह है ऑरा सीरीज़ का नया 4जी स्मार्टफोन ऑरा 4जी। इस फोन की कीमत 5,290 रुपये है। कंपनी ने इस फोन को अपनी साइट पर इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ लिस्ट कर दिया है। फिलहाल इसकी बिक्री के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। यह भी पढ़ें : Karbonn ने लॉन्च किए दो बजट स्मार्टफोन, ऑरा स्लीक 4G और ऑरा नोट 4G
फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में 5 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसका रिजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल का है। कार्बन का यह फोन क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है। फोन में 1 जीबी की रैम दी गई है। वहीं इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी की है। यूजर के पास फोन की स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाने का भी विकल्प दिया गया है। यह भी पढ़ें : Airtel Offers: एक साल तक अनलिमिटेड 4G सर्विस और कॉलिंग सुविधा फ्री में देगी एयरटेल, खरीदना होगा माइक्रोमैक्स केनवास-2
तस्वीरों में देखिए 5,000 रुपए से कम कीमत वाले स्मार्टफोन्स
4G smartphones under 5K new
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
कार्बन ऑरा 4जी में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन वाला 4जी फोन है। जो कि वीओएलटीई सपोर्ट करता है। पावरबैकअप के लिए फोन में 2150 एमएएच की बैटरी दी गई है। कार्बन का दावा है कि इस बैटरी को पूरा चार्ज करने पर यह 200 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देती है। वहीं 2जी नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए इससे 8 घंटे तक का टॉक टाइम मिलेगा।