Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Karbonn ने लॉन्‍च किए दो सस्‍ते स्‍मार्टफोन टाइटेनियम Vista और 3D Flex

Karbonn ने लॉन्‍च किए दो सस्‍ते स्‍मार्टफोन टाइटेनियम Vista और 3D Flex

Karbonn ने दो सस्‍ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन बाजार में उतारे हैं। इनमें पहला स्‍मार्टफोन Karbonn टाइटेनियम विस्‍टा है, जिसकी कीमत 5,499 रुपए रखी गई है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : October 05, 2016 14:41 IST
Karbonn ने लॉन्‍च किए दो सस्‍ते स्‍मार्टफोन टाइटेनियम Vista और 3D Flex, कीमत 3,890 रुपए से शुरू
Karbonn ने लॉन्‍च किए दो सस्‍ते स्‍मार्टफोन टाइटेनियम Vista और 3D Flex, कीमत 3,890 रुपए से शुरू

नई दिल्‍ली। भारतीय स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Karbonn ने दो सस्‍ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन बाजार में उतारे हैं। इनमें पहला स्‍मार्टफोन Karbonn टाइटेनियम विस्‍टा है, जिसकी कीमत 5,499 रुपए रखी गई है। जबकि दूसरा फोन Karbonn टाइटेनियम 3-डी फ्लेक्स है, इसकी कीमत 3,890 रुपए है।

Karbonn ने टाइटेनियम 3डी फ्लेक्‍स स्‍मार्टफोन विभिन्‍न ईकॉमर्स वेबसाइट और रिटेल स्‍टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध कराए गए हैं। वहीं टाइटेनियम विस्‍टा सिर्फ ऑफलाइन रिटेल स्‍टोर्स पर ही मिलेगा।

Google ने लॉन्च किए पिक्सल और पिक्सल XL स्मार्टफोन्स, ये हैं इस फोन के 5 बेस्ट फीचर्स

जानिए क्‍या है टाइटेनियम विस्‍टा की खासियतें

  • Karbonn टाइटेनियम विस्‍टा स्‍मार्टफोन में 5 इंच स्क्रीन दी गई है।
  • फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6580 चिपसेट है।
  • कंपनी ने फोन में 8 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी है जिसे 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
  • इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं 3.2 एमपी का सेल्फी कैमरा है।
  • इस फोन में पावर बैकअप के लिए 2300 एमएएच की बैटरी है।

तस्वीरों में देखिए 10,000 रुपए से कम कीमत के स्मार्टफोन

Smartphone Under 10000

infocus (2)IndiaTV Paisa

yu-yurekaIndiaTV Paisa

gionee (1)IndiaTV Paisa

coolpad-note-3 (1)IndiaTV Paisa

samsung (4)IndiaTV Paisa

गूगल का मैसेजिंग एप एलो नहीं है सुरक्षित, एडवर्ड स्‍नोडन ने दी यूज न करने की सलाह

ये हैं टाइटेनियम 3डी फ्लेक्‍स की स्‍पेसिफिकेशंस

  • Karbonn टाइटेनियम 3-डी प्लेक्स में 3डी ग्लास अपर्चर दिया गया है।
  • टाइटेनियम 3डी प्लेक्स में 8 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है।
  • फोन की मैमोरी को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोन में एक ग्राफिक प्रोसेसर भी है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है।
  • फोन को पावर देने का काम करेगी 2300 एमएएच की बैटरी।
  • इस डिवाइस में 3.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है ।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement