नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन ने बाजार में अपना नया मोबाइल के9 विराट उतारा है। कंपनी ने फिलहाल इस फोन को अपनी ऑफीशियल वेबसाइट पर लिस्ट किया है। फोन कब से मार्केट में उपलब्ध होगा और इसकी कीमत क्या होगी, इस बारे में फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इस संबंध में जानकारी उपलब्ध कराएगी।
Samsung J3 (6) पर Snapdeal दे रहा है डिस्काउंट, खरीद सकते हैं 7,990 रुपए में
वेबसाइट पर इस फोन से जुड़ी कुछ स्पेसिफिकेशंस जारी की गई हैं। इसके मुताबिक के9 विराट एंड्रॉयड के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा। इसके साथ ही फोन में 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा भी दिया गया है।
तस्वीरों में देखिए बेहतरीन कैमरा वाले स्मार्टफोन
SMARTPHONES WITH GOOD CAMERA
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
- कार्बन के9 विराट में 5.5 इंच का एचडी (1280×720 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। यह 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है और साथ में मौजूद है 1 जीबी रैम।
- इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 64 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में 4जी सपोर्ट नहीं मौजूद है।
मोबाइल कंपनी स्वाइप ने भारतीय बाजार में पेश किया कनेक्ट प्लस
- कार्बन के इस हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है।
- इसके साथ एलईडी फ्लैश भी मौजूद है। फ्रंट कैमरे का सेंसर 3.2 मेगापिक्सल का है। हैंडसेट में 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है।
- कनेक्टिविटी फ़ीचर में ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी और 3जी शामिल हैं।