Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 1799 रुपए वाले N3720 फोन में डीजे की तरह बजेगा म्‍यूजिक, बॉक्‍स स्‍पीकर और पावर बैंक से है लैस

1799 रुपए वाले N3720 फोन में डीजे की तरह बजेगा म्‍यूजिक, बॉक्‍स स्‍पीकर और पावर बैंक से है लैस

2.8 इंच के डिस्प्ले वाले इस फोन में तीन सिम स्लॉट हैं। इसमें 4000एमएएच की बैटरी है, जिससे पावर बैंक की तरह सीधे यूएसबी चार्जिंग के जरिये दूसरे फोन को चार्ज करने की सुविधा मिलती है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 22, 2019 18:47 IST
Jivi N3720 Power feature phone with box speaker launched for Rs 1,799
Photo:JIVI N3720

Jivi N3720 Power feature phone with box speaker launched for Rs 1,799

नई दिल्‍ली। कम कीमत में फीचर फोन और स्‍मार्टफोन पेश करने वाली कंपनी जीवी मोबाइल्‍स ने जीवी N3720 पावर फोन को लॉन्‍च करने के साथ अपनी रेंज का विस्‍तार करने की घोषणा की है। यह फोन अन्‍य फोन को चार्ज करने के लिए एक पावर बैंक की तरह भी काम करता है।

कंपनी ने बताया कि 2.8 इंच के डिस्‍प्‍ले वाले इस फोन में तीन सिम स्‍लॉट हैं। इसमें 4000एमएएच की बैटरी है, जिससे पावर बैंक की तरह सीधे यूएसबी चार्जिंग के जरिये दूसरे फोन को चार्ज करने की सुविधा मिलती है।

इसके अलावा इस फोन में बड़ी एलईडी टॉर्च, एमपी3, एमपी4 प्‍लेयर, वायरलेस एफएम रेडियो, 3.5एमएम ऑडियो जैक, इंटरनेट सेवा की सुविधा और 128जीबी तक एक्‍सपैंडेबल मेमोरी शामिल है। इस फोन में स्‍मार्ट कनेक्‍ट की सुविधा भी दी गई है, जिससे इसे ब्‍लूटूथ के जिरये किसी अन्‍य स्‍मार्ट या फीचर फोन से जोड़कर कॉल रिसीव करने या म्‍यूजिक बजाने तक के काम किए जा सकते हैं।

जीवी एन3720 पावर फीचर फोन बॉक्‍स स्‍पीकर के साथ आता है जो 3डी सराउंड साउंड प्रदान करता है। यूजर अपने स्‍मार्टफोन को इस फोन के साथ कनेक्‍ट कर इसके स्‍पीकर का इस्‍तेमाल संगीत सुनने के लिए कर सकते हैं। यह फोन गोल्‍ड के साथ ब्‍लैक और ब्‍लू के साथ ब्‍लैक कलर में सभी चैनल्‍स पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध कराया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement