नई दिल्ली। मोबाइल फोन निर्माता कंपनी जिवी ने भारत के फीचर फोन मार्केट में नया हैंड सैट लॉन्च किया है। इस मोबाइल को कंपनी ने सूमो टी3000 के नाम से पेश किया है। कंपनी का दावा है कि यह फोन एक बार फुल चार्ज होने पर 50 दिनों का बैक अप देता है।
जिवी मोबाइल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पंकज आनंद ने एक बयान में कहा, “फीचर फोन सूमो टी 3000 में एक शक्तिशाली बैट्री लगी है, जो उन्हें अपना बार-बार अपना फोन चार्ज करने की बिना किसी चिंता के काम करने में मदद करेगा।”