Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 15 अगस्‍त से उपलब्‍ध हुआ रिलायंस जियो का चर्चित JioPhone, अभी चल रही है बीटा टेस्टिंग

15 अगस्‍त से उपलब्‍ध हुआ रिलायंस जियो का चर्चित JioPhone, अभी चल रही है बीटा टेस्टिंग

15 अगस्‍त से रिलायंस जियो का फीचर फोन JioPhone बीटा टेस्टिंग के लिए उपलब्‍ध हो गया है। अभी यह फोन आम ग्राहकों के लिए उपलब्‍ध नहीं हुआ है।

Manish Mishra
Published : August 16, 2017 8:52 IST
15 अगस्‍त से उपलब्‍ध हुआ रिलायंस जियो का चर्चित JioPhone, अभी चल रही है बीटा टेस्टिंग
15 अगस्‍त से उपलब्‍ध हुआ रिलायंस जियो का चर्चित JioPhone, अभी चल रही है बीटा टेस्टिंग

नई दिल्‍ली। 15 अगस्‍त से रिलायंस जियो का फीचर फोन JioPhone बीटा टेस्टिंग के लिए उपलब्‍ध करा दिया गया है। बीटा टेस्टिंग का मतलब है कि अभी यह फोन आम ग्राहकों के लिए उपलब्‍ध नहीं है। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने अपने इस फीचर फोन (JioPhone) को सालाना आम बैठक में पेश किया था। JioPhone फिलहाल चुनिंदा यूजर्स को ट्रायल के लिए दिया गया है। पहले जियो के कर्मचारी इसकी बीटा टेस्टिंग करेंगे उसके बाद इसे आम जनता के लिए उपलब्‍ध कराया जाएगा। JioPhone की बीटा टेस्टिंग इसलिए की जा रही है ताकि इसके सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में अगर कोई खामी हो तो उसे जनता तक पहुंचने से पहले ही दूर किया जा सके।

यह भी पढ़ें : सरकार ने RIL पर लगाया 1,700 करोड़ रुपए का जुर्माना, लक्ष्‍य से कम उत्‍पादन मामले में हुई कार्रवाई

इसलिए खास है JioPhone

JioPhone में कई ऐसे फीचर हैं जो आम फीचर फोन में होते ही नहीं हैं। इनमें से एक अहम फीचर 4G VoLTE सपोर्ट है। इसके अलावा फोन में मल्टीमीडिया ऐप भी चलेंगे। बीटा ट्रायल के दौरान कंपनी इन फीचर की टेस्टिंग करेगी। कंपनी ने जियो फोन के लिए रिलायंस जियो 4G नेटवर्क वाली रणनीति अपनाई है। JioPhone संभवतः अभी सिर्फ कंपनी के कर्मचारी इस्तेमाल कर पा रहे हैं।

24 अगस्‍त से शुरू होगी JioPhone की बुकिंग

JioPhone की आधिकारिक बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होगी। लेकिन दिल्ली-एनसीआर के चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर ने इस हैंडसेट का प्री-ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है। इसका मतलब है कि आप देश के लाखों लोग से पहले JioPhone को बुक करने का मौका पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें :जियोफोन के आने की आहट से बढ़ी टेलिकॉम कंपनियों की चिंता, वोडाफोन ने जताई कारोबार घटने की आशंका

आधार नंबर के जरिए होगी JioPhone की बुकिंग

JioPhone की बुकिंग के लिए आपको अधिकृत जियो रिटेलर को अपने आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी देनी होगी। इस कागज की जरूरत आपको रिलायंस जियो आउटलेट में भी पड़ेगी। कोई भी व्‍यक्ति देशभर में कहीं भी एक आधार नंबर से‍ सिर्फ एक JioPhone ही बुक करवा सकता है। आधार नंबर की कॉपी देने के बाद कई जानकारियां सॉफ्टवेयर में अपलोड होंगी। इसके बाद आपको एक टोकन नंबर मिलेगा। यह टोकन नंबर फोन लेते वक्त काम आएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement