Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. रिलायंस जियो जल्‍द ला सकती है DTH सर्विस, लीक हुईं सेट टॉप बॉक्‍स की तस्‍वीरें

रिलायंस जियो जल्‍द ला सकती है DTH सर्विस, लीक हुईं सेट टॉप बॉक्‍स की तस्‍वीरें

रिलायंस जियो जल्द ही डायरेक्‍ट टु होम (DTH) सर्विस के क्षेत्र में उतर सकती है। हाल ही में जियो डीटीएच के सेट टॉप बॉक्‍स की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं।

Manish Mishra
Updated : April 03, 2017 15:27 IST
रिलायंस जियो जल्‍द ला सकती है DTH सर्विस, लीक हुईं सेट टॉप बॉक्‍स की तस्‍वीरें
रिलायंस जियो जल्‍द ला सकती है DTH सर्विस, लीक हुईं सेट टॉप बॉक्‍स की तस्‍वीरें

नई दिल्‍ली। अपने फ्री प्‍लान की बदौलत भारतीय टेलिकॉम क्षेत्र की दुनिया में तहलका मचा रही कंपनी रिलायंस जियो जल्द ही डायरेक्‍ट टु होम (DTH) सर्विस के क्षेत्र में कदम रख सकती है। हाल ही में जियो डीटीएच के सेट टॉप बॉक्‍स की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं।

यह पहली बार है जब जियो सेट टॉप बॉक्स की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं। इससे पहले खबर आई थी कि रिलायंस एक ऐसा सेट टॉप बॉक्स लाने की तैयारी में हैं जिससे किसी भी टीवी को स्मार्ट टीवी में बदलना संभव होगा।

यह भी पढ़ें :BSNL ने लॉन्च किया एक और बड़ा धमाकेदार ऑफर, ग्राहकों को मिलेगा रोजाना 10 GB इंटरनेट डाटा

ऐसा दिखता है जियो का सेट टॉप बॉक्‍स

Candytech की खबर पर भरोसा करें तो जियो सेट टॉप बॉक्स की तस्वीरों को सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर एक लिकस्टर द्वारा जारी किया गया है। इन तस्वीरों में नए सेट टॉप बॉक्स को पैकिंग के साथ दिखाया गया है। यह एक साधारण ब्लू बॉक्स और जियो-डिजिटल लाइफ लोगो को साथ दिखाई दे रहा है। इसकी फ्रंट साइड काफी साफ दिखाई दे रही है।

सामने आई तस्वीरों के अनुसार, इस बॉक्स की पिछले हिस्‍से में ऑडियो केबल पोर्ट और मेन केबल वायर जोड़ने की व्‍यवस्‍था है। इसके साथ ही इसमें HDMI पोर्ट के साथ USB और RJ-45 पोर्ट भी है। RJ-45 पोर्ट का मतलब है कि इस सेट टॉप बॉक्स को मॉडम के साथ कनेक्ट कर हाई स्पीड ब्रॉडबैंड का इस्‍तेमाल भी किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : HP ने लॉन्च किया Chromebook 11 G5 लैपटॉप, कीमत 12,800 रुपए

फ्री में 3-6 महीने मिल सकती है DTH सर्विस

फिलहाल जियो सेट टॉप बॉक्स की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। माना जा रहा है कि कंपनी आने वाले कुछ महीनों में जियो सेट टॉप बॉक्स लॉन्‍च कर सकती है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी सेट टॉप बॉक्स को पेश कर 3-6 महीने की सर्विस और इंस्टॉलेशन मुफ्त में उपलब्ध करा सकती है। इसमें UHD (4K) सपोर्ट और इंटरनेट कनेक्शन जैसे फीचर दिए जाने की उम्मीद है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement