Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. रिलायंस Jio ग्राहकों ने 20.3 अरब GB डेटा किया उपयोग, जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 45% बढ़ा

रिलायंस Jio ग्राहकों ने 20.3 अरब GB डेटा किया उपयोग, जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 45% बढ़ा

रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल कंपनी जियो प्लेटफार्म्स का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में 45 प्रतिशत उछलकर 3,651 करोड़ रुपये रहा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 24, 2021 12:52 IST
रिलायंस Jio ग्राहकों ने...

रिलायंस Jio ग्राहकों ने 20.3 अरब GB डेटा किया उपयोग, जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 45% बढ़ा

नयी दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल कंपनी जियो प्लेटफार्म्स का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में 45 प्रतिशत उछलकर 3,651 करोड़ रुपये रहा। ग्राहक संख्या और डेटा उपयोग में तीव्र वृद्धि से लाभ बढ़ा है। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उसकी परिचालन आय जून 2021 को समाप्त तिमाही में 9.8 प्रतिशत बढ़कर 18,952 करोड़ रुपये रही। कंपनी की विज्ञप्ति में कहा गया है कि आलोच्य तिमाही में उसकी सेवाओं का मूल्य 22,267 करोड़ रुपये रहा जो सालाना आधार पर 9.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

जियो ने कहा कि वह चुनौतियों के बावजूद मांग परिदृश्य को लेकर आशावादी है। कंपनी ने उम्मीद जतायी कि वह देश में 5 जी सेवाएं शुरू करने वाली पहली कंपनी होगी। रिलायंस जियो के रणनीति प्रमुख अंशुमन ठाकुर ने तिमाही परिणाम के बाद कहा, ‘‘कोविड से जुड़ी बाधाओं के कारण कारोबार के लिए यह एक कठिन तिमाही थी। विशेष रूप से अप्रैल और मई दोनों महीनों में स्थिति अच्छी नहीं थी और अब भी पुनरूद्धार शुरू होने वाली है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि चीजें बेहतर होती रहेंगी। हालांकि, हम समग्र मांग परिदृश्य और उस मांग को पूरा करने की हमारी क्षमता को लेकर बहुत आशावादी हैं।

रिलायंस प्लेटफार्म्स में शामिल दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो इन्फोकॉम का शुद्ध लाभ जून 2021 तिमाही में 3,501 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,502 करोड़ रुपये था। जियो के कुल ग्राहकों की संख्या जून तिमाही के अंत में 44 करोड़ से अधिक रही जबकि औसत आय 138.4 रुपये महीना रही। उसे आलोच्य तिमाही में शुद्ध रूप से 4.23 नये ग्राहक जाड़े। कुल डेटा ट्रैफिक (इंटरनेट उपयोग) जून 2021 तिमाही में 38.5 प्रतिशत बढ़कर 20.3 अरब जीबी रहा। जबकि फोन पर बातचीत यानी वॉयस ट्रैफिक के मामले में 19.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement