नई दिल्ली। रिलायंस जियो यूजर्स के लिए आज से अच्छे दिन शुरू हो गए हैं। कंपनी ने अपने हैप्पी न्यू ईयर 2018 ऑफर के तहत सभी प्लान की दरें 50 रुपए तक घटा दी हैं, या दूसरे शब्दों में कहें तो मौजूदा प्लान की वैलिडिटी को बढ़ा दिया है। नई दरें मंगलवार 9 जनवरी से लागू हो गई हैं। इसके अलावा एक और आकर्षक रिचार्ज पैक लेकर आई है। इस नए ऑफर के तहत केवल 149 रुपए के रिचार्ज पर यूजर्स को 28 दिनों तक रोजाना 1जीबी 4जी हाईस्पीड डाटा मिलेगा।
यह नया ऑफर मंगलवार 9 जनवरी 2018 से प्रभावी होगा। इतना ही नहीं रिलायंस जियो अपने हैप्पी न्यू ईयर 2018 के तहत 1जीबी डाटा प्रतिदिन इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स के लिए भी दो विकल्प लेकर आया है। रिलायंस के नए ऑफर के तहत सभी यूजर्स या तो अपने 1जीबी डाटा प्रतिदिन वाले सभी पैक्स को 50 रुपए कम में रिचार्ज करवा सकते हैं या फिर 1जीबी वाले पुराने प्लांस वाली कीमत में ही हर दिन 50 प्रतिशत ज्यादा डाटा पा सकते हैं।
टेलीकॉम इंडस्ट्री में यह अब तक का सबसे किफायती और आकर्षक प्लान है, जिसमें केवल 149 रुपए के मंथली पैक में रोजाना 1जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी के फ्लैगशिप 399 रुपए वाले प्लान में अब 20 प्रतिशत अतिरिक्त डाटा बढ़ी हुई वैधता अवधि के साथ मिलेगा। इस प्लान की वैधता अवधि को दो हफ्ते बढ़ाया गया है। मतलब कि 399 रुपए वाले प्लान की वैधता अवधि अब 70 दिन के स्थान पर 84 दिन की होगी।
सूत्रों ने बताया कि अपने ग्राहकों के हाई डाटा उपभोग को देखते हुए जियो ने एक विशेष 1.5जीबी प्रतिदिन वाला पैक भी लॉन्च किया है, जो इंडस्ट्री में सबसे कम कीमत वाला पैक है। इसमें प्रति जीबी 4 रुपए का की लागत आएगी। नए प्लान की घोषणा के बाद रिलायंस जियो ने अपने 399 रुपए, 459 रुपए और 499 रुपए वाले प्लान की कीमतों में 50 रुपए की कटौती कर दी है।
399 रुपए वाला प्लान 1जीबी डाटा प्रतिदिन और 70 दिन की वैधता अवधि के साथ अब केवल 349 रुपए में मिलेगा। वहीं 459 रुपए वाला प्लान जिसमें 1जीबी डाटा प्रतिदिन और वैधता अवधि 84 दिन है, 399 रुपए में मिलेगा। वहीं 91जीबी डाटा और 91 दिन की वैधता वाला 499 रुपए का प्लान अब 449 रुपए में मिलेगा।