नई दिल्ली। चीन की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी आईवूमी के सब-ब्रांड इनेलो ने मंगलवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन इनेलो 1 को लॉन्च किया। इस फोन की कीमत यहां 7,499 रुपए है।
इनेलो 1 स्मार्टफोन नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा और इसकी स्क्रीन 5.86 इंच एचडी प्लस होगी, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 होगा। यह फोन अमेजन इंडिया पर पारसियन रेड, पेसीफिक ब्लू, प्लेटिनम गोल्ड और मिडनाइट ब्लैक कलर्स में उपलब्ध होगा।
इनेलो इंडिया के सीईओ अश्विन भंडारी ने कहा कि इनेलो 1 को प्रमुख एज टेक्नोलॉजी के साथ डिजाइन किया गया है जो शहरी और युवा उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।
इस स्मार्टफोन में फेशियल रिकॉग्निशन फीचर है और इसमें 3000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ओएस पर आधारित स्मार्टमी ओएस 3.0 पर रन करता है और इसमें 1.3गीगाहर्ट्ज एमटीके प्रोसेसर लगा हुआ है। इस फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।