Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. itel ने लॉन्‍च किया सेल्फी प्रो S41, कीमत है सिर्फ 6,990 रुपए

itel ने लॉन्‍च किया सेल्फी प्रो S41, कीमत है सिर्फ 6,990 रुपए

आईटेल (itel) ने गुरुवार को सेल्फी प्रो S41 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया, जिसकी कीमत 6,990 रुपए रखी गई है।

Abhishek Shrivastava
Published : September 22, 2017 14:49 IST
itel ने लॉन्‍च किया सेल्फी प्रो S41, कीमत है सिर्फ 6,990 रुपए
itel ने लॉन्‍च किया सेल्फी प्रो S41, कीमत है सिर्फ 6,990 रुपए

नई दिल्ली। चीन की ट्रांनसन होल्‍डिंग्‍स ने itel Mobile ब्रांड के तहत अपना नया सेल्फी प्रो S41 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया, जिसकी कीमत 6,990 रुपए रखी गई है। आईटेल और स्पाइस डिवाइसेज के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर सुधीर कुमार ने एक बयान में कहा कि S41 का अंतिम रूप आईटेल के व्यापक उत्पाद पोर्टफोलियो में एक किरण बनकर उभरा है, जो कि देश भर के उपयोगकर्ताओं से सकारात्मक प्रतिक्रिया हासिल करने की क्षमता रखता है।

कंपनी ने दावा किया है कि 3 जीबी रैम और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पहला VoLTE स्मार्टफोन है, जो इस कीमत पर मिलेगा। यह डिवाइस 1.25 गीगाहट्र्ज क्वाड-कोर मेडीटेक प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है, जिसमें 3 जीबी रैम और 16 जीबी की आंतरिक मेमोरी है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इस स्मार्टफोन में 2700 एमएएच की दमदार बैटरी है। इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा और फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का पूर्ण-फ्रेम वाला सेल्फी कैमरा है। S41 में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर चलता है। कनेक्टिविटी के संदर्भ में,  S41  4G VoLTE/ViLTE क्षमता के साथ आता है। यह स्मार्टफोन स्लेट ग्रे और ओब्सीडियन ब्लैक रंग में बाजार में उपलब्ध होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement