Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Itel Wish A41+ ने 6,590 रुपए में लॉन्‍च किया स्मार्टफोन, 2GB रैम और 4G VoLTE से है लैस

Itel Wish A41+ ने 6,590 रुपए में लॉन्‍च किया स्मार्टफोन, 2GB रैम और 4G VoLTE से है लैस

Itel मोबाइल ने अपना एक नया बजट स्मार्टफोन Itel Wish A41+ लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में इस स्‍मार्टफोन की कीमत 6,590 रुपए है।

Manish Mishra
Published : May 17, 2017 14:28 IST
Itel Wish A41+ ने 6,590 रुपए में लॉन्‍च किया स्मार्टफोन, 2GB रैम और 4G VoLTE से है लैस
Itel Wish A41+ ने 6,590 रुपए में लॉन्‍च किया स्मार्टफोन, 2GB रैम और 4G VoLTE से है लैस

नई दिल्‍ली। हांग कांग के Transsion Holdings की कंपनी Itel मोबाइल ने अपना एक नया बजट स्मार्टफोन Itel Wish A41+ लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन मार्च में लॉन्च हुए Itel Wish A41 का अपग्रेडेड वर्जन है। भारतीय बाजार में इस स्‍मार्टफोन की कीमत 6,590 रुपए है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। इस फोन का डिसप्‍ले 5 इंच का है। इसके FWVGA डिसप्‍ले की डेनसिटी 196ppi है। Itel Wish A41+ में 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2GB रैम है।

यह भी पढ़ें :सिर्फ 5 मिनट में चार्ज होगा स्मार्टफोन, इसराइल की कंपनी 2018 में लॉन्च करेगी नई टेक्नोलॉजी वाली बैटरी

कैमरा और स्‍टोरेज

Itel Wish A41+ में एलईडी फ्लैश और ऑटोफोकस के साथ 5MP का रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 5MP का है जिसके साथ फ्लैश भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्‍टोरेज 16GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।

कनेक्टिविटी और बैटरी

कनेक्टिविटी की बात करें तो Itel Wish A41+ में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस/ए-जीपीएस और ओटीजी के साथ माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर दिए गए हैं। इस स्‍मार्टफोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर है। इस फोन में 2400 mAh की रिमूवेबल बैटरी है। इसके रियर पैनल पर एक ‘स्मार्टकी’ है जिससे तस्वीरें लेने और कॉल करने में मदद मिलती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement