Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 6 महीने तक Idea देगी Free इंटरनेट डाटा, लेकिन करना होगा ये काम

6 महीने तक Idea देगी Free इंटरनेट डाटा, लेकिन करना होगा ये काम

आईटेल ने टेलीकॉम कंपनी आइडिया (Idea) के साथ करार किया है। इसके तहत आईटेल स्मार्टफोन के चुनिंदा मॉडल्स पर 6 महीने तक हर महीने 1 GB Free इंटरनेट डाटा मिलेगा।

Ankit Tyagi
Published : March 17, 2017 13:24 IST
6 महीने तक Idea देगी Free इंटरनेट डाटा, लेकिन करना होगा ये काम
6 महीने तक Idea देगी Free इंटरनेट डाटा, लेकिन करना होगा ये काम

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी आईटेल ने टेलीकॉम कंपनी आइडिया (Idea) के साथ करार किया है। इसके तहत आईटेल स्मार्टफोन के चुनिंदा मॉडल्स पर 6 महीने तक हर महीने 1 GB Free इंटरनेट डाटा मिलेगा। आपको बता दें कि यह ऑफर IT1409, IT1407, IT1508, IT1508 प्लस और पॉवर प्रो सीरीज के आईटी 1516 प्लस स्मार्टफोन्स पर ही लागू है।

आईटेल मोबाइल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर कुमार ने कहा

हमें भरोसा है कि इस भागीदारी से देश में बड़ी संख्या में ग्राहकों को फायदा होगा और इससे डिजिटल कनेक्टिविटी में भी इजाफा होगा।

यह भी पढ़े:5G नेटवर्क के लिए रिलायंस जियो और सैमसंग ने मिलाया हाथ, 2020 से पहले भारत में हो सकता है लॉन्‍च

इन स्मार्टफोन्स को खरीदने पर मिलेगा फ्री डाटा

  • यह ऑफर जिन स्मार्टफोन्स पर लागू होगा, उनमें Wish सीरीज के it1409, it1407, it1508, it1508+ और Power Pro series का it1516+ शामिल हैं।

यह भी पढ़े: Airtel के चेयरमैन मित्‍तल ने कहा : जियो की दरें आक्रामक, ज्यादा टिकने वाली नहीं

करना होगा ये काम

  • इस ऑफर को पाने के लिए ग्राहकों को अपने आईटेल स्मार्टफोन में आइडिया के सिमकार्ड का प्रयोग करना होगा।
  • https://i4all.ideacellular.com/offers पर जाकर वे इस ऑफर का लाभ ले सकेंगे।

एक महीने के बाद होगा ऐसा

  • इस ऑफर के तहत पहले महीने का डाटा बिल्कुल मुफ्त होगा, जबकि छह महीने तक 1GB डाटा हर महीने पाने के लिए ग्राहकों को 50 रुपए या इससे अधिक का रिचार्ज करना होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement