नई दिल्ली। अगले हफ्ते Apple ने जिस नए फोन को लॉन्च करने जा रही है उसका नाम iPhone 8 नहीं बल्कि iPhone X हो सकता है, एक निजी डट वेबसाइट ने यह खबर दी है। वेबसाइट ने दावा किया है कि जानकारी Apple के उन विश्वसनीय सूत्रों से मिली है जो पिछले Apple की बैठक में शामिल थे। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि वेबसाइट की दी हुई जानकारी सत्य हो सकती है।
दरअसल इस साल कंपनी अपनी iPhone की 10वीं सालगिरग के मौके पर नया फोन लॉन्च कर रही है, ऐसे में iPhone X का मतलब रोमन भाषा में iPhone 10 ही हो सकता है। Apple ने घोषणा की है कि 12 सितंबर को अमेरिका के कैलिफोर्निया में नए डिवाइस को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी है कि कौन सा डिवाइल लॉन्च हो रहा है।
इधार iPhone के नए डिवाइस से पहले उसके दूसरी कंपनी सैमसंग ने भारत में अपने गैलेक्सी 8 मॉडल की प्री बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर एक ऑनलाइन फार्म रखा है जिसमें गैलेक्सी 8 की चाहत रखने वालों को अपना नाम, ई मेल पता, फोन नंबर और पिन कोड भरना होगा। बाद में कंपनी आपके दिए हुए पते पर आपसे संपर्क करेगी।