नई दिल्ली। क्या Facebook अपना स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहा है? अमेरिका में कंपनी द्वारा दायर की गई एक पेटेंट याचिका की जानकारी देने वाली एक रिपोर्ट इसी ओर इशारा कर रही है। अंग्रेजी अखबार दि टेलिग्राफ में छपी खबर के मुताबिक Facebook फिलहाल अपना स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहा है। कुछ साइबर जासूसों के हाथ इससे जुड़े कुछ अहम दस्तावेज लगे हैं। जिसके आधार पर फेसबुक द्वारा स्मार्टफोन लाने का दावा किया जा रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार Facebook की एक यूनिट जो कि हार्डवेयर पर काम करती है, उसने इस साल जनवरी में माड्युलर इलेक्ट्रोमैकेनिकल डिवाइस के पेटेंट की याचिका दायर की है। इस डिवाइस में स्पीकर, कैमरे, माइक्रोफोन, स्क्रीन और टच पैनल हो सकता है। फेसबुक द्वारा स्मार्टफोन पेश किए जाने से जुड़ी खबरें पहले भी आती रही हैं। गूगल द्वारा अपने स्मार्टफोन पेश करने के बाद यह खबरें और भी तेजी से फैल रही हैं। लेकिन फेसबुक इन खबरों को हमेशा से खारिज करता रहा है। वहीं अखबार की इस स्टोरी पर भी फेसबुक ने बयान देने से मना कर दिया है।
इस साल अप्रैल में दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक स्मार्टफोन के कैमरों को ऑगमेंटेड रिऐलिटी से जोड़ने का मिशन शुरू कर चुका है। इसके पीछे Facebook की कोशिश हाई टेक आईवेयर के बजाय स्मार्टफोन्स पर फोकस करना है। अमेरिका की सिलिकन वैली में आयोजित सालाना डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस में फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग ने स्मार्टफोन कैमरों को ऑगमेंटेड रिऐलिटी फीचरों के लिए शुरुआती और महत्वकांक्षी प्लैटफॉर्म बताया था। इससे पहले फेसबुक वर्चुअल रिऐलिटी को अगला बड़ा कम्प्यूटिंग प्लैटफॉर्म बनाने पर जोर दे रहा था।