नई दिल्ली। चीन के दिग्गज टेक्नोलॉजी ग्रुप बीबीके ग्रुप के स्मार्टफोन ब्रांड iQOO ने मंगलवार को भारत में अपना पहला 5जी स्मार्टफोन iQOO 3 को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 36,990 रुपए से शुरू होगी। यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन और 3 वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा। 8+128जीबी 4जी वेरिएंट की कीमत 36,990 रुपए, 8+256जीबी 4जी वेरिएंट की कीमत 39,990 रुपए और 12+256जीबी 5जी वेरिएंट की कीमत 44,990 रुपए है।
इस डिवाइस की सेल 4 मार्च को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इस फोन मे 5जी सक्षम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर है। स्मार्टफोन में 6.44 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जो एचडीआर 10प्लस स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन के साथ आता है और यह एचडीआर हाई-डायनामिक रेंज वीडियो-कंटेंट प्लेबैक को सपोर्ट करता है।
कंपनी के मुताबिक इस डिवाइस में 180 हर्ट्ज सुपर टच रिस्पॉन्स रेट है, जो स्क्रीन टच स्कैन फ्रीक्वेंसी को 120 हर्ट्ज की तुलना मे 50 प्रतिशत बेहतर बनाता है। यह डिवाइस नवीनतम क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से संचालित है और इसमें क्वार रियर कैमरा सेटअप है, जिसका मेन लेंस 48 मेगापिक्सल है। इसके अलावा इसमें 13 मेगापिक्सल टेलीफोटो, 13 मेगापिक्सल सुपर वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल बोकेह कैमरा है। इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है।
डिवाइस में 4440 एमएएच की बैटरी है और यह नवीनतम 55वाट सुपर फ्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह बैटरी को 15 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है। इसके अलावा यह फोन जीएक्स चिप के साथ नए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है, जो डिवाइस को केवल 0.31 सेकेंड में अनलॉक करने का दावा करता है।