नई दिल्ली। आम बजट में इंपोर्ट ड्यूटी में बढ़ोत्तरी के चलते एप्पल आईफोन के शौकीनों को तगड़ा झटका लगा था। लेकिन अब उनके लिए एक खास खबर है। एप्पल प्रोडक्ट पर 10000 रुपए का कैशबैक मिल रहा है। जिसके चलते ग्राहक पहले से भी कम दाम में आईफोन जैसे विभिन्न एप्पल प्रोडक्ट अपना बना सकते हैं। इसके लिए एचडीएफसी और ऐप्पल के बीच करार हुआ है। इस करार के चलते एचडीएफसी यूज़र को आईफोन और आईपैड पर बड़ा कैशबैक दिया जा रहा है।
ऑफर की बात करें तो आईपैड के वेरिएंट पर 10,000 रुपए का कैशबैक मिल रहा है। वहीं चुनिंदा आईफोन मॉडल पर भी 7,000 रुपए तक का कैशबैक दिया जा रहा है। खासबात यह है कि इस कैशबैक का लाभ ग्राहक एचडीएफसी के डेबिट व क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर उठा सकते हैं। कैशबैक का लाभ ईएमआई ट्रांजैक्शन पर मिलेगा। यह ऑफर 14 फरवरी तक मान्य है। फोन खरीदने के लिए आपको ऐप्पल के अधिकृत स्टोर पर जाना होगा।
डिस्काउंट पर गौर करें तो इस ऑफर के बाद एप्पल आईपैड का 9.7 इंच और 32 जीबी (वाई-फाई से लैस) वाला वेरिएंट 15,000 रुपए में मिलेगा। जिसकी वास्तविक कीमत 25,000 रुपए है। इसके अतिरिक्त आईफोन पर कैशबैक की बात करें तो आईफोन एसई और आईफोन 6 को ऑफर में शामिल किया गया है। आईफोन एसई (32 जीबी वाले वेरिएंट) को 15,000 रुपए में खरीदा जा सकता है, जिसकी असल कीमत 22,000 रुपए है। वहीं, आईफोन 6 इस ऑफर के साथ 20,000 रुपये में उपलब्ध है। इसकी वास्तविक कीमत 27,000 रुपए है।