Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 2020 में आएगा सस्‍ता iPhone SE 2, भारत और अमेरिका में iPhone 11 सीरीज की कीमत में अंतर देख चौंक जाएंगे आप

2020 में आएगा सस्‍ता iPhone SE 2, भारत और अमेरिका में iPhone 11 सीरीज की कीमत में अंतर देख चौंक जाएंगे आप

एप्पल टच आईडी मॉडल के स्थान पर फेस आईडी मॉडल को विकसित कर रही है, ऐसे में यह माना जा रहा है कि नया मॉडल आईफोन 8 का अपडेटेड वर्जन होगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: January 15, 2020 12:54 IST
iPhone SE 2 may be similar in size to iPhone 8- India TV Paisa

iPhone SE 2 may be similar in size to iPhone 8

सैन फ्रांसिस्‍को। जापानी ब्‍लॉग मैक ओटाकारा ने अपनी नई रिपोर्ट में दावा किया है कि क्‍यूपरटीनो स्थित टेक्‍नोलॉजी दिग्‍गज एप्‍पल 2020 में 5.4 इंच आईफोन को लॉन्‍च करने की तैयारी में है। इस नए फोन का आकार आईफोन 8 के बराबर ही होगा। रिपोर्ट के मुताबिक 5.4 इंच आईफोन में एक रियर कैमरा होगा, जो आईफोन 8 की तुलना में बड़ा होगा।

एप्‍पल टच आईडी मॉडल के स्‍थान पर फेस आईडी मॉडल को विकसित कर रही है, ऐसे में यह माना जा रहा है कि नया मॉडल आईफोन 8 का अपडेटेड वर्जन होगा। ट्रूडेप्‍थ सेंसर को एकोमोडेट करने के लिए नए मॉड में नॉच आईफोनए एक्‍सएस और आईफोन 11 सीरीज के बीच का हो सकता है। आईफोन एसई2 मॉडल के तेज ए13 चिप और 3जीबी रैम के साथ आने की संभावना है।

अमेरिका और भारत में आईफोन की कीमत में है बहुत अंतर

अमेरिका और भारत में बिकने वाले आईफोन 11 सीरीज की कीमत की बात करें तो इनमें काफी अंतर है। यह अंतर इंपोर्ट ड्यूटी और स्‍थानीय टैक्‍स के अलावा ट्रांसपोर्टेशन कॉस्‍ट की वजह से है। अमेरिका में आईफोन 11 के 64जीबी वेरिएंट की कीमत 699 डॉलर है। अब हम इसे 71 रुपए से गुणा करें तो यह कीमत भारतीय रुपए में 49,629 रुपए बनती है। भारत में आईफोन 11 के 64जीबी वेरिएंट की कीमत 63,900 रुपए है। लगभग 14 हजार रुपए का अंतर।

अब हम बात करते हैं आईफोन 11 प्रो के 64जीबी वेरिएंट की। इसकी अमेरिका में रिटेल कीमत 999 डॉलर है। भारतीय रुपए में यह 70,929 रुपए बैठती है। भारत में इस मॉडल की खुदरा कीमत 97,899 रुपए है। लगभग 29 हजार रुपए का अंतर।

अब हम बात करते हैं टॉप एंड मॉडल आईफोन 11 प्रो मैक्‍स के 64जीबी वेरिएंट की। अमेरिका मे इस मॉडल का खुदरा मूलय 1099 डॉलर है। भारतीय रुपए में इसकी वहां कीमत 78,029 रुपए बनती है। भारत में इस मॉडल का खुदरा मूल्‍य 107,899 रुपए है। लगभग 29,000 रुपए का अंतर।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement