नई दिल्ली। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart अपनी 10 वर्षगांठ पर 18 मई तक Big 10 Sale का आयोजन कर रही है और इस सेल में iPhone 7 के 32GB वैरिएंट को सबसे कम कीमत पर बेचने का वादा भी किया है। Flipkart द्वारा iPhone 7 के 32GB वैरिएंट पर दिए जाने वाले डिस्काउंट को देखते हुए प्रतिस्पर्धी वेबसाइट Amazon India ने इसकी कीमतों का खुलासा पूरी तरह तो नहीं किया है लेकिन कहा है कि आज दिन के 2 बजे iPhone 7 सिर्फ ‘3_,499′ रुपए में बेचा जाएगा। Amazon वास्तविक कीमत का खुलासा 2 बजे ही करेगी।
यह भी पढ़ें : Samsung ने लॉन्च किया टाइजन OS पर आधारित नया स्मार्टफोन Z4, जानिए क्या है खास
बाजार में 60,000 रुपए है iPhone 7 के 32GB वैरिएंट की कीमत
iPhone 7 के 32GB वैरिएंट की कीमत बाजार में 60,000 रुपए है और इसे Flipkart और Amazon दोनों वेबसाइट्स पर बड़ी छूट के साथ बेचा जा रहा है। अभी, अमेज़न इंडिया पर पर iPhone 7 के 32GB वैरिएंट को दोपहर 2 बजे 3_,499 रुपये में बेचने के संकेत दिए गए हैं। इसके अलावा यह डिस्काउंट सिर्फ अमेजन प्राइम मेंबर के लिए एक्सक्लूसिव तौर पर होगा। आप अमेजन प्राइम ट्रायल ऑफर के लिए अब भी साइन अप कर सकते हैं।
तस्वीरों में देखिए Apple iPhone 7
Apple iPhone 7
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
प्रतिस्पर्धा में ग्राहकों को होगा फायदा
देश की दो बड़ी ई-कॉमर्स साइट्स के बीच iPhone 7 के 32GB वैरिएंट की सबसे कम कीमत को लेकर होड़ मच हुई है। Amzon India ने हाल ही में ग्रेट इंडियन सेल का आयोजन किया था और इसके बाद ही Flipkart पर Big 10 Sale शुरू हुई। इस सेल में स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप और दूसरी एक्सेसरीज पर आकर्षक आफर्स दिए जा रहे हैं। सेल के दूसरे दिन फ्लिपकार्ट पर गूगल पिक्सेल, वीवो और ओप्पो के फोन को छूट के साथ लिस्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें : सिर्फ 5 मिनट में चार्ज होगा स्मार्टफोन, इसराइल की कंपनी 2018 में लॉन्च करेगी नई टेक्नोलॉजी वाली बैटरी