नई दिल्ली: एयरटेल ने एप्पल के नए आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मेक्स को पेश करने जा रही है। एयरटेल ऑलवेज-ऑन रेटिना डिस्प्ले के साथ एप्पल वॉच सीरीज 5 भी पेश करेगी। शनिवार से Airtel ग्राहक iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं, और Airtel थैक्स ऐप पर Apple Watch Series 5 का ऑर्डर भी कर सकते हैं।
आईफोन 11 को आप 64,900 रुपए, आईफोन 11 प्रो 99,900 रुपए और आईफोन 11 प्रो मैक्स को आप 109, 900 रुपए में खरीद सकते है। भारत में आईफोन एक्सआर की सफलता से सीख लेते हुए एप्पल ने अपने नवीनतम आईफोन 11 को उचित मूल्य पर ऐसे समय लांच किया है, जब यहां त्योहारी सीजन आने को है।
आईफोन 11 बैगनी, हरे, पीले, काले, सफेद और प्रोडक्ट (लाल) रंग में उपलब्ध है, और यह 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी में उपलब्ध होगा, जिनकी शुरुआती कीमत 64,900 रुपये रखी गई है।
ट्रिपल कैमरा सेट-अप के साथ 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी वाले आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत क्रमश: 99,900 रुपये और 1,09,900 रुपये होगी। ये फोन मिडनाइट ग्रीन, स्पेस ग्रे, सिल्वर और गोल्ड कलर में उपलब्ध होंगे।