Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 10 वर्षों में कुछ इस तरह बदलती गई iPhone की सूरत और टेक्‍नोलॉजी

10 वर्षों में कुछ इस तरह बदलती गई iPhone की सूरत और टेक्‍नोलॉजी

पहले iPhone के लॉन्‍च होने के बाद से अब तक इतने बदलाव हो चुके हैं कि यह स्‍मार्टफोन के चाहने वालों की पहली पसंद बन गया है।

Manish Mishra
Published on: January 11, 2017 7:20 IST
Histrory of iPhone : 10 वर्षों में कुछ इस तरह बदलती गई iPhone की सूरत और टेक्‍नोलॉजी- India TV Paisa
Histrory of iPhone : 10 वर्षों में कुछ इस तरह बदलती गई iPhone की सूरत और टेक्‍नोलॉजी

नई दिल्‍ली। स्‍टीव रॉब्‍स ने आज से 10 साल पहले पहले iPhone को लॉन्‍च करने के दौरान कहा था कि ये तीन डिवाइस वाला एक मोबाइल है। उन्‍होंने iPhone के बारे में कहा था, ‘यह एक बड़ी स्‍क्रीन वाला iPod है, एक अनूठा मोबाइल फोन और इंटरनेट इस्‍तेमाल करने का जबरदस्‍त डिवाइस है।’ पहले iPhone के लॉन्‍च होने के बाद से अब तक इतने बदलाव हो चुके हैं कि यह स्‍मार्टफोन के चाहने वालों की पहली पसंद बन गया है। दूसरी तरफ, Apple भी बाजार पूंजीकरण के नजरिए से विश्‍व की सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है।

तस्‍वीरों में देखिए iPhone के 10 साल का सफर और इसमें तकनीक के नजरिए से आया बदलाव

History of iPhone

1_iphone_2007IndiaTV Paisa

2_iphone_3g_2008IndiaTV Paisa

3_iphone_3gs_2009IndiaTV Paisa

4_iphone_4_2010IndiaTV Paisa

5_iphone_4s_2011IndiaTV Paisa

6_iphone_5_2012IndiaTV Paisa

7_iphone_5c_2013IndiaTV Paisa

8_iphone_5s_2013IndiaTV Paisa

9_iphone_6_6_plus_2014IndiaTV Paisa

12_iphone_7_7_plus_2016IndiaTV Paisa

आईफोन 7 की खासियत

  • आईफोन 7 सिल्वर, गोल्ड, रोज गोल्ड, ब्लैक और जेड ब्लैक कलर वैैरिएंट में लॉन्च हुआ।
  • ये 32/128 और 256GB वैैरिएंट में अवेलेबल है।
  • नए आईफोन में हेडफोन जैक नहीं है।
  • इसकी जगह एक कनेक्टर दिया जाएगा जिसके जरिए आईफोन का हेडफोन लगा सकते हैं।
  • नए वर्जन में ऑडियो के लिए लाइटिंग पोर्ट का यूज किया गया है।
  • बेस्ट साउंड क्वालिटी के लिए इस बार दोनों नए आईफोन में स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं।
  • दोनों आईफोन में A10 Fusion चिपसेट दिया गया है।
  • एप्पल ने दोनों नए आईफोन को वॉटर और डस्ट प्रूफ बनाया है और इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के हिसाब से इन्हें IP67 रेटिंग मिली है।

यह भी पढ़ें : 25 जनवरी को अंतर मंत्रालयी समूह से मिलेगा एप्‍पल का दल, भारत में मैन्‍यूफैक्‍चरिंग यूनिट लगाने पर होगा विचार

आईफोन 7 प्लस के फीचर्स

  • आईफोन 7 प्लस भी सिल्वर, गोल्ड, रोज गोल्ड, ब्लैक और जेड ब्लैक कलर वैैरिएंट्स में अवेलेबल है।
  • यह 32/128 और 256GB वेरिएंट में अवेलेबल है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement