Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. इंटेक्स ने लॉन्‍च किया शैटरप्रूफ डिसप्‍ले वाला Staari 10 स्मार्टफोन, 3GB/32GB से लैस इस मोबाइल की कीमत है 5999 रुपए

इंटेक्स ने लॉन्‍च किया शैटरप्रूफ डिसप्‍ले वाला Staari 10 स्मार्टफोन, 3GB/32GB से लैस इस मोबाइल की कीमत है 5999 रुपए

बजट मोबाइल सेगमेंट मंगलवार को Intex ने एक बड़ा धमाका किया है। कंपनी ने मात्र 5999 रुपए में शैटरप्रूफ डिसप्‍ले वाला स्‍मार्टफोन Staari 10 लॉन्‍च कर दिया है। यह फोन एक्‍सक्‍लूसिवली स्‍नैपडील पर उपलब्‍ध होगा।

Written by: Manish Mishra
Published on: May 09, 2018 18:25 IST
Intex Staari 10 Smartphone- India TV Paisa

Intex Staari 10 Smartphone

नई दिल्‍ली। बजट मोबाइल सेगमेंट मंगलवार को Intex ने एक बड़ा धमाका किया है। कंपनी ने मात्र 5999 रुपए में शैटरप्रूफ डिसप्‍ले वाला स्‍मार्टफोन Staari 10 लॉन्‍च कर दिया है। यह फोन एक्‍सक्‍लूसिवली स्‍नैपडील पर उपलब्‍ध होगा। 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्‍टोरेज से लैस इंटेक्‍स का यह स्‍मार्टफोन ब्लू, शैंपेन गोल्‍ड और ग्लॉसी ब्लैक कलर में उपलब्‍ध होगा।

इंटेक्‍स के इस स्‍मार्टफोन के साथ लॉन्‍च ऑफर्स भी पेश किए गए हैं। इसके तहत ग्राहकों को रिलायंस जियो का 220 रुपए का इंस्‍टैंट कैशबैक 50 रीचार्ज वाउचर्स के तौर पर मिलेगा। इसके लिए ग्राहकों को कम से कम 198 रुपए से रीचार्ज करवाना होगा।

इंटेक्स Staari 10 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इंटेक्‍स के इस स्‍मार्टफोन में 5.2 इंच का HD IPS डिसप्‍ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रिजोल्‍यूशन 1280 x 720 पिक्सल्स है। इसके साथ ही इसमें क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर, 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

इसमें 13MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा है। इसके दोनों ही साइड के कैमरा के साथ LED फ्लैश की सुविधा दी गई है। इस स्मार्टफोन में 2600mAh क्षमता वाली बैटरी है जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह 200 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देगा। इसके अलावा ये एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, डुअल-सिम और माइक्रो USB पोर्ट आदि दिए गए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement