Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Intex ने लॉन्च की आईरिस्ट प्रो स्मार्टवॉच, कीमत 4,999 रुपए

Intex ने लॉन्च की आईरिस्ट प्रो स्मार्टवॉच, कीमत 4,999 रुपए

Indian mobile company Intex launches iRist Pro smartwatch at rs 4,999.

Surbhi Jain
Updated : June 03, 2016 13:54 IST
Intex ने लॉन्च की आईरिस्ट प्रो स्मार्टवॉच, कीमत 4,999 रुपए
Intex ने लॉन्च की आईरिस्ट प्रो स्मार्टवॉच, कीमत 4,999 रुपए

नई दिल्ली। भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Intex ने अपनी नई स्मार्टवॉच आईरिस्ट प्रो लॉन्च की है। इस स्मार्टवॉच की कीमत 4,999 रुपए है। इसे एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इंटेक्स की यह स्मार्टवॉच ब्लैक और मस्टर्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

कंपनी के मुताबिक, ”ब्लूटूथ से लैस आईरिस्ट प्रो में कम्युनिकेशन और बेहतर तरीके से जानकारी साझा करने के लिए डिवाइस इंटीग्रेट है और यह हैल्थ और फिटनेस की देखरेख करने वाले टूल प्रोवाइड करती है। ”

तस्वीरों में देखिए Smartwatches

Wearable Gadget

apple-watchApple watch

lgLG watch

samsungSamsung

motoMOTO

sonySony

miMI band

fitbit-charge-hrFitbit Charge HR

goki-life-bandGOKI

jawbone-up3Jawbone

fitbitFitbit

इंटेक्स आईरिस्ट प्रो स्मार्टवॉच के फीचर्स

इंटेक्स आईरिस्ट प्रो स्मार्टवॉच में 2.5 डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है। इसकी बॉडी एल्युमिनियम एलॉय से बनी हुई है। इसके डिस्प्ले स्क्रीन का रेजोल्यूशन 240×240 पिक्सल है, जिसकी मदद से सूरज की रोशनी में आसानी से पढ़ा जा सकता है। स्क्रीन के ऑफ मोड पर भी इसपर टाइम दिखता रहेगा। इसमें 64 एमबी रैम, 128 एमबी इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता, 400 एमएएच पावर की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टवॉच में एंड्रॉयड 4.3 ऑपरेटिंग सिस्टम है और साथ ही iOS को भी सपोर्ट करती है।

आईरिस्ट प्रो स्मार्टवॉच में सारी नोटिफिकेशन डिस्प्ले की जाती हैं। ब्लूटूथ की मदद से स्मार्टफोन के सिम से इस वॉच से कॉल डायल और रीसीव भी कर सकते हैं। इसमें इन-बिल्ट पीडोमीटर दिया गया है, जो इन-स्टेप मॉनीटरिंग, डिस्टेंस मेजरमेंट और कैलोरी काउंट करता है। इंटेक्स आईरिस्ट प्रो वियरेबल डिवाइस इंटरचेंजेबल स्ट्रैप ऑप्शन के साथ आता है। इसके अलावा इसे खरीदने पर एक नायलॉन स्ट्रैप मुफ्त भी मिलता है।

यह भी पढ़ें- Intex ने लॉन्‍च की सस्‍ती स्‍मार्टवॉच आईरिस्ट जूनियर

यह भी पढ़ें-Intex ने लॉन्‍च किया एक्‍वा शाइन 4जी स्‍मार्टफोन

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement