Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Intex ने लॉन्‍च किया स्‍पाई कैम फीचर और ड्यूअल सेल्‍फी कैमरा वाला स्मार्टफोन, कीमत है इसकी बस 6999 रुपए

Intex ने लॉन्‍च किया स्‍पाई कैम फीचर और ड्यूअल सेल्‍फी कैमरा वाला स्मार्टफोन, कीमत है इसकी बस 6999 रुपए

घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स (Intex) टेक्‍नोलॉजीज ने मंगलवार को सेल्फी-केंद्रित ड्यूअल कैमरा स्मार्टफोन ELYT Dual को लॉन्‍च किया है।

Abhishek Shrivastava
Published : November 28, 2017 15:37 IST
Intex ने लॉन्‍च किया स्‍पाई कैम फीचर और ड्यूअल सेल्‍फी कैमरा वाला स्मार्टफोन, कीमत है इसकी बस 6999 रुपए
Intex ने लॉन्‍च किया स्‍पाई कैम फीचर और ड्यूअल सेल्‍फी कैमरा वाला स्मार्टफोन, कीमत है इसकी बस 6999 रुपए

नई दिल्‍ली। घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स (Intex) टेक्‍नोलॉजीज ने मंगलवार को सेल्फी-केंद्रित ड्यूअल कैमरा स्मार्टफोन ELYT Dual को लॉन्‍च किया है। इस नए फोन की कीमत भारतीय बाजार में 6,999 रुपए है। इस डिवाइस में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले हैं, जिसके साथ 2.5 डी कर्व्‍ड ग्लास है। इसमें 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूअल फ्रंट कैमरा है तथा 8 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा फ्लैश के साथ है।

य‍ह डिवाइस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनलों पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इंटेक्स टेक्‍नोलॉजीज के उत्पाद प्रमुख (मोबाइल) इशिता बंसल ने बताया कि हम आपसे वादा करते हैं कि ‘एलीट ड्यूअल’ भारतीय उपभोक्ताओं के लिए 7,000 रुपए से कम की श्रेणी में सबसे बढ़िया ड्यूअल कैमरा स्मार्टफोन है।

इंटेक्स टेक्‍नोलॉजीज की निदेशक निधि मार्कंडे के मुताबिक ‘एलीट ड्यूअल’ ने बाजार में नई 7,000 रुपए से कम की श्रेणी का ड्यूअल कैमरा स्मार्टफोन बाजार बनाया है। इस डिवाइस में एक ‘स्पाई कैम’ फीचर है, जो यूजर्स को चोरी से तस्वीरें लेने और बिना किसी के जानकारी में आए सीधे गैलरी में सेव करने की सुविधा देता है।

यह एक 4जी स्मार्टफोन है, जिसमें 1.3 गीगाहट्र्ज का क्‍वाड कोर प्रोसेसर और 32 बिट का क्‍वाड कोर स्प्रेडट्रम 9850 चिपसेट है। इसके साथ 2 जीबी रैम और 16 जीबी रोम है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस डिवाइस में 2,400 एमएएच की बैटरी लगी है और यह एंड्रायड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement