Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Intex ने लॉन्च किया Aqua View साथ ही मुफ्त मिलेगा VR हेडसेट, 8,999 रुपए

Intex ने लॉन्च किया Aqua View साथ ही मुफ्त मिलेगा VR हेडसेट, 8,999 रुपए

Indian electronic company Intex launches new smartphone Aqua View.

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : June 15, 2016 12:13 IST
Intex ने 8,999 रुपए में लॉन्च किया Aqua View, इसके साथ मुफ्त मिलेगा VR हेडसेट
Intex ने 8,999 रुपए में लॉन्च किया Aqua View, इसके साथ मुफ्त मिलेगा VR हेडसेट

नई दिल्ली। भारतीय इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Intex ने अपनी नया स्मार्टफोन एक्वा व्यू लॉन्च किया है। यह कंपनी की एक्वा सीरीज का सबसे लेटेस्ट फोन है जो फ्री आईलेट वीआर कार्डबोर्ड के साथ आता है। यह गूगल के वर्जन 2 पर आधारित है। इसकी कीमत 8,999 रुपए है। भारत में यह स्मार्टफोन ग्रे और व्हाइट कलर वेरिएंट में मिलेगा। कंपनी का कहना है कि वीआर कार्डबोर्ड गूगल की ओर से सर्टिफाई किया हुआ व्यूअर है। यह फोन भारत में ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

इंटेक्स एक्वा व्यू इनबिल्ट कार्डबोर्ड एप के साथ आएगा। कंपनी के मुताबिक यह उस हर स्मार्टफोन के साथ काम करेगा जो जायरोस्कोप और एक्सेलेरोमीटर को सपोर्ट करते हैं। साथ ही आईलेट कार्डबोर्ड 6 इंच तक के डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन को सपोर्ट करेगा।

इंटेक्स एक्वा व्यू के फीचर्स

  • इंटेक्स एक्वा व्यू में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है।
  • इस डुअल सिम स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • फोन में 1GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक चिपसेट के साथ 2GB RAM है।
  • फोटो खींचने के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
  • इसमें 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए 3जी (एचएसपीए+), वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी 2.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स शामिल हैं।
  • यह स्मार्टफोन 4जी कनेक्टिविटी के साथ वीओएलटीई (वॉयस ओवर एलटीई) को सपोर्ट करता है।
  • हैंडसेट का डाइमेंशन 124x64x10.3 मिलीमीटर है।
  • इंटेक्स एक्वा व्यू में 2200 एमएएच पावर की बैटरी है।
  • हैंडसेट में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी जैसे सेंसर है।

यह भी पढ़े़ं- Intex ने लॉन्च किया क्लाउड ग्लोरी 4जी स्मार्टफोन, एंड्रॉयड मार्शमैलो से है लैस

यह भी पढ़े़ं- Intex ने लॉन्च की आईरिस्ट प्रो स्मार्टवॉच, कीमत 4,999 रुपए

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement