नई दिल्ली। भारत की इलेक्ट्रोनिक कंपनी इंटेक्स (Intex) ने अपना नया स्मार्टफोन इंटेक्स एक्वा स्ट्रॉन्ग 5.1 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 5,599 रुपए तय की है। फिलहाल यह फोन कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इंटेक्स ने इस फोन की उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि इस हैंडसेट को जल्द ही आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy Note7 हुआ लॉन्च, आइरिस स्कैनर और S Pen स्टायलस से है लैस
इंटेक्स एक्वा स्ट्रॉन्ग 5.1 में मातृभाषा, ऑनलाइन सॉफ्टवेयर अपडेट, क्लीन मास्टर, ओपेरा मिनी, ओपेरा मैक्स और सावन जैसे एप पहले से इंस्टॉल होंगे। यह स्मार्टफोन व्हाइट, ब्लू और शैंपेन कलर में मिलेगा।
यह भी पढ़ें- आज भारत में लॉन्च होगा Xiaomi का नया स्मार्टफोन Redmi 3S, ये हैं पूरी स्पेसिफिकेशंस
इंटेक्स एक्वा स्ट्रॉन्ग 5.1 स्मार्टफोन के फीचर्स
- इंटेक्स एक्वा स्ट्रॉन्ग 5.1 स्मार्टफोन में 5 इंच का FWVGA डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 480×854 पिक्सल है। यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 2 प्रोटेक्शन के साथ आएगा। इसकी पिक्सल डेनसिटी 196 पीपीआई है।
- इस डुअल सिम फोन में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम है।
- फोन में 1GHz मीडियाटेक एमटी6735 क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम दी गई है।
- ग्राफिक्स के लिए एआरएम माली-टी720 इंटिग्रेटेड है।
तस्वीरों में देखिए 5000 रुपए से कम कीमत के स्मार्टफोन
Smartphone under 5000
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
- इस स्मार्टफोन में 8 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- फोटो कींचने के लिए इंटेक्स के इस फोन में डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह भी एलईडी फ्लैश से लैस है। कैमरे में स्माइल डिटेक्शन, फेस ब्यूटी, पनोरमा मोड और वॉयस कैपचर जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
- इंटेक्स एक्वा स्ट्रॉन्ग 5.1 में 2800 एमएएच पावर की बैटरी है। कंपनी दावा करती है कि यह 3जी और 4जी नेटवर्क पर 16 घंटे तक का टॉक टाइम देगी।
- कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और जीपीएस/ ए-जीपीएस जैसे फीचर्स शामिल हैं।
- इसका डाइमेंशन 141.2×72.3×9.47 मिलीमीटर और वजन 150 ग्राम है।