Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Intex ने लॉन्च किया एक्वा पावर एचडी 4जी स्मार्टफोन, कीमत 8,363 रुपए

Intex ने लॉन्च किया एक्वा पावर एचडी 4जी स्मार्टफोन, कीमत 8,363 रुपए

Indian electronic company has launched a new smartphone, Aqua power HD 4G. It is priced for 8,363 rupees. it is an upgraded variant of 2015 launched phone.

Surbhi Jain
Published : July 31, 2016 11:38 IST
Intex ने लॉन्च किया एक्वा पावर एचडी 4जी स्मार्टफोन, कीमत 8,363 रुपए
Intex ने लॉन्च किया एक्वा पावर एचडी 4जी स्मार्टफोन, कीमत 8,363 रुपए

नई दिल्ली। भारत की टेकनोलॉजी कंपनी इंटेक्स (Intex) ने अपना नया स्मार्टफोन एक्वा पावर एचडी 4जी लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 8,363 रुपए रखी है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को उपलब्धता की जानकारी दिए बिना वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। इस फोन की जल्द ही बाजार में आने की उम्मीद की जा रही है। आधिकारिक लिस्टिंग के मुताबिक इंटेक्स एक्वा पावर एचडी 4जी ब्लू, शैंपेन और ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। वर्ष 2015 में लॉन्च हुए एक्वा पावर एचडी स्मार्टफोन का यह अपग्रेडिड वर्जन है।

यह भी पढ़ें- Intex ने लॉन्च किया इन-बिल्ट SOS फीचर वाला स्‍मार्टफोन, मिरर ग्लास फिंगरप्रिंट सेंसर से है लैस

तस्वीरों में देखिए डुअल रियर कैमरा स्मार्टफोन

dual rear camera smartphones

index3 (5)IndiaTV Paisa

index (12)IndiaTV Paisa

index2 (3)IndiaTV Paisa

index4 (5)IndiaTV Paisa

index5 (3)IndiaTV Paisa

इंटेक्स एक्वा पावर एचडी 4जी स्मार्टफोन के फीचर्स

  • इंटेक्स एक्वा पावर एचडी 4जी स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी IPS डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। इसके स्क्रीन की डेनसिटी 294 पीपीआई है। कंपनी दावा करती है कि इस हैंडसेट में स्क्रीन टू बॉडी अनुपात 66 फीसदी है।
  • इस डुअल सिम फोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • फोन में 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6592एम प्रोसेसर और 2जीबी रैम है।
  • फोटो खींचने के लिए इस फोन में डुअल एलईडी फ्लैश सहित 8 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
  • इंटेक्स के इस फोन में 16जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इंटेक्स एक्वा पावर एचडी 4जी स्मार्टफोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी 2.0, जीपीएस/ए-जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स हैं।
  • इसके साथ ही फोन भारतीय एलटीई बैंड के साथ 4जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि स्मार्टफोन में एक समय पर एक सिम में ही 4जी सपोर्ट करेगा।
  • इस फोन में 3900 एमएएच पावर की बैटरी है।
  • फोन का डाइमेंशन 144×72.8×9.6 एमएम और वजन 155 ग्राम है।
  • इसमें एक एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है।

यह भी पढ़ें-  iPhone को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, Xiaomi ने लॉन्च किया पहला लैपटॉप

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail